भिंड। रौन थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा और एसआई चन्द्रमोहनी, एएसआई देवेंद्र भदौरिया एवं समस्त पुलिस स्टाफ ने फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों से घर पर ही रहने की अपील की. साथ ही लोगों को एनाउंसमेंट के जरिए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न करने की हिदायत दी गई.
कोरोना का कहर पूरी दुनिया पर छाया हुआ है और विश्व युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. चाहे केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार वह केवल अभी कोरोना से लड़कर लोगों को बचाने की जद्दोजहद में लगी हुई है. इसी क्रम में भिण्ड कलेक्टर छोटे सिंह ने भी 3 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है. रौन पुलिस ने मेन रोड से लेकर गली-मोहल्लों में एनाउंसमेंट कराया है कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर जिले में भी 3 मई तक पूर्ण लॉकडाउन किया गया है.