ETV Bharat / state

मेहगांव विधानसभा सीट: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने महागठबंधन कर चुनाव लड़ने की कांग्रेस से की मांग

मेहगांव विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी में दिख रही है, जहां पार्टी अब महागठबंधन के तहत एक सीट अपने खाते में चाहती है, जिसकी मांग कांग्रेस से की जा रही है.

Rashtriya Lok Samata Party demands to congress for grand alliance
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने महागठबंधन कर चुनाव लड़ने की मांग
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 6:23 AM IST

भिंड। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अब महागठबंधन के तहत मेहगांव से कांग्रेस की जगह चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसको लेकर लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार सिंह कुशवाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी, जहां कांग्रेस से मांग की गई है कि 27 सीटों पर होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस की जगह रालोसपा का प्रत्याशी मेहगांव विधानसभा सीट पर उतारा जाए. मांग पूरी नहीं होने पर सभी 27 सीटों पर स्वतंत्र चुनाव लड़ने की चेतावनी भी कुशवाहा द्वारा दी गई है.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने महागठबंधन कर चुनाव लड़ने की मांग

साल 2019 के आम चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों ने महागठबंधन बनाया था, जिसके तहत अलग-अलग दलों ने हर लोकसभा सीट पर महागठबंधन के तहत ही अपने प्रत्याशी उतारे थे. हालांकि तब पहले से अधिक सीटें लाकर बीजेपी ने केंद्र में अपनी सरकार बना ली थी. अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को सत्ता से बाहर कर बीजेपी दोबारा सिंहासन पर बैठ गई है. ऐसे में जिन विधायकों ने अपने पद से त्याग कर बीजेपी की सरकार बनाने में मदद की थी, उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में जल्द ही उपचुनाव होने हैं.

प्रदेश में होने वाले 27 सीटों पर विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अब महागठबंधन के हवाले से एक सीट अपने खाते में चाहती है. इसी को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार सिंह कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस से मांग की है कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जगह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का प्रत्याशी मेहगांव विधानसभा से उतारा जाए, जिसको लेकर कांग्रेसी समर्थन दें. अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टी सभी उपचुनाव सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. साथ ही भविष्य में प्रदेश में किस का समर्थन करना है, इस निर्णय के लिए भी स्वतंत्र होगी.

पार्टी की कार्यकारिणी ने प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सिंह कुशवाहा पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपनी ओर से प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है, जिसमें कांग्रेस का सहयोग भी मांगा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में लोकसभा 2019 के आम चुनाव के दौरान बिहार में महागठबंधन के साथ 6 लोकसभा सीटें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के हिस्से में आई थी.

पूरे देश में पार्टी ने कांग्रेस को समर्थन किया था. वहीं मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह के आदेश अनुसार कांग्रेस को बगैर शर्त समर्थन किया गया. ऐसे में प्रदेश की 27 सीटों में से 1 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-12 मेहगांव पर कांग्रेस के समर्थन से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी चुनाव लड़ना चाहती है.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात की भी चेतावनी दी है कि कांग्रेस अगर इस निर्णय में उनका साथ देती है, तो वह कांग्रेस की सरकार बनाने का कार्य करेंगे और अगर महागठबंधन को कांग्रेस नहीं मानती है, तो सभी 27 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. साथ ही किसी अन्य पार्टी से भी गठबंधन के लिए स्वतंत्र होगी.

भिंड। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अब महागठबंधन के तहत मेहगांव से कांग्रेस की जगह चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसको लेकर लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार सिंह कुशवाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी, जहां कांग्रेस से मांग की गई है कि 27 सीटों पर होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस की जगह रालोसपा का प्रत्याशी मेहगांव विधानसभा सीट पर उतारा जाए. मांग पूरी नहीं होने पर सभी 27 सीटों पर स्वतंत्र चुनाव लड़ने की चेतावनी भी कुशवाहा द्वारा दी गई है.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने महागठबंधन कर चुनाव लड़ने की मांग

साल 2019 के आम चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों ने महागठबंधन बनाया था, जिसके तहत अलग-अलग दलों ने हर लोकसभा सीट पर महागठबंधन के तहत ही अपने प्रत्याशी उतारे थे. हालांकि तब पहले से अधिक सीटें लाकर बीजेपी ने केंद्र में अपनी सरकार बना ली थी. अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को सत्ता से बाहर कर बीजेपी दोबारा सिंहासन पर बैठ गई है. ऐसे में जिन विधायकों ने अपने पद से त्याग कर बीजेपी की सरकार बनाने में मदद की थी, उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में जल्द ही उपचुनाव होने हैं.

प्रदेश में होने वाले 27 सीटों पर विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अब महागठबंधन के हवाले से एक सीट अपने खाते में चाहती है. इसी को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार सिंह कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस से मांग की है कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जगह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का प्रत्याशी मेहगांव विधानसभा से उतारा जाए, जिसको लेकर कांग्रेसी समर्थन दें. अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टी सभी उपचुनाव सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. साथ ही भविष्य में प्रदेश में किस का समर्थन करना है, इस निर्णय के लिए भी स्वतंत्र होगी.

पार्टी की कार्यकारिणी ने प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सिंह कुशवाहा पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपनी ओर से प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है, जिसमें कांग्रेस का सहयोग भी मांगा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में लोकसभा 2019 के आम चुनाव के दौरान बिहार में महागठबंधन के साथ 6 लोकसभा सीटें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के हिस्से में आई थी.

पूरे देश में पार्टी ने कांग्रेस को समर्थन किया था. वहीं मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह के आदेश अनुसार कांग्रेस को बगैर शर्त समर्थन किया गया. ऐसे में प्रदेश की 27 सीटों में से 1 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-12 मेहगांव पर कांग्रेस के समर्थन से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी चुनाव लड़ना चाहती है.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात की भी चेतावनी दी है कि कांग्रेस अगर इस निर्णय में उनका साथ देती है, तो वह कांग्रेस की सरकार बनाने का कार्य करेंगे और अगर महागठबंधन को कांग्रेस नहीं मानती है, तो सभी 27 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. साथ ही किसी अन्य पार्टी से भी गठबंधन के लिए स्वतंत्र होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.