भिंड। भिंड ने बीते दिनों रक्षाबंधन के दिन 31 अगस्त को दुनिया की सबसे बड़ी रखी का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था और अब मंगलवार को भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार महिलाओं के शामिल होने का अंदाजा है.
विधायक बनने से पहले कर दी थी शुरुआत: चुनाव आते ही नेता जानता को लुभाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम करते हैं. भिंड में भी एक के बाद एक कई कार्यक्रम, कथाएं और आयोजन हो रहे हैं, लेकिन विधायक संजीव सिंह द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम किसी रिकॉर्ड या प्रचार के लिए नहीं किया जा रहा है, बल्कि क्षेत्र की महिलाओं को सम्मान देने के लिए यह कार्यक्रम 2018 से आयोजित किया जा रहा है, जब संजीव सिंह विधायक नहीं थे. इस वर्ष यह छठवीं बार होगा, जब विधायक को भारी संख्या में राखी बांधी जाएगी. इसके लिए तैयारियों भी जारी हैं और इनकी मॉनिटरिंग खुद विधायक मौके पर पहुंचकर कर रहे हैं.
Read More: |
जनआशीर्वाद यात्रा के चलते टला था कार्यक्रम: रक्षाबंधन 2023 के कुछ दिनों बाद इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल भिंड शहर के एमजेएस ग्राउंड में किया जाता है, जहां हजारों की संख्या में पूरे विधानसभा क्षेत्र की महिलाएं उन्हें रखी बांधने इकट्ठा होती हैं. विधायक संजीव सिंह कुशवाह का कहना है कि "अब तक रक्षाबंधन के कुछ दिन बाद ही यह आयोजन होता आया था, इस साल 9 सितंबर की तारीख तय की गई थी, लेकिन इस दौरान जन आशीर्वाद यात्रा और बारिश के चलते इसे टाला गया था. अब 12 सितंबर यानी मंगलवार को इसका आयोजन किया जा रहा है." विधायक संजीव सिंह ने इस कार्यक्रम में इस बार 50 हजार बहनों के शामिल होने की उम्मीद जताई है.