भिंड। शनिवार रात शहर के बीचोंबीच से एक बिल्डिंग मालिक के अपहरण केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भिंड SP मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शख्स को अटेर क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है. हालांकि मामले में पुलिस पूछताछ के बाद ही पूरी तरह खुलासा कर पाएगी.
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए प्रेम किशोर गुप्ता के अपहरण के बाद से ही लगातार इलाके में सनसनी फैली हुई थी. चंबल क्षेत्र के भिंड जिले में यह दूसरा केस था जब किसी व्यक्ति का एक लंबे अरसे बाद अपहरण हुआ हो. ऐसे में पुलिस पर बढ़ते दबाव को देखते हुए देर रात से ही कई इलाकों में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी गई थी.
पुलिस ने 24 घंटे में ही अपहरण हुए प्रेम किशोर गुप्ता को अटेर क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव के पास पाया है. मामले की जानकारी देते हुए SP ने बताया कि प्रेम किशोर के मिलने के साथ ही अब इस मामले में आरोपियों को ही जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
जानें पूरा मामला- भिंड: सरेआम शख्स का अपहरण, शहर में सनसनी, मौके पर पहुंचे विधायक संजीव कुशवाह
सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले में फिलहाल कोई खुलासा नहीं कर रही है. पीड़ित से बात करने के बाद और अन्य तथ्यों पर जांच के बाद ही पूरी तरह खुलासा किया जाएगा.