भिंड। गोहद थाना क्षेत्र में बड़ा बाजार में एक ही परिवार के सदस्यों की भूसे की ट्रॉली को लेकर लड़ाई हो गई थी. जिसमें आरोपी देवीलाल ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर विनोद राठौर उर्फ जोधा राठौर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी. वहीं परिजन भी मारपीट से घायल हो गए थे. इस घटनाक्रम के आरोपी फरार चल रहे थे.लेकिन मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी देवीलाल राठौर को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया एवं अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का भी पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस ने किया हत्या के आरोपी को गिरफ्तार, कुल्हाड़ी मारकर की थी युवक की हत्या - bhind news
भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र में 22 अप्रैल को हुए हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
भिंड। गोहद थाना क्षेत्र में बड़ा बाजार में एक ही परिवार के सदस्यों की भूसे की ट्रॉली को लेकर लड़ाई हो गई थी. जिसमें आरोपी देवीलाल ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर विनोद राठौर उर्फ जोधा राठौर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी. वहीं परिजन भी मारपीट से घायल हो गए थे. इस घटनाक्रम के आरोपी फरार चल रहे थे.लेकिन मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी देवीलाल राठौर को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया एवं अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का भी पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है.