भिंड। लहार थाना परिसर में आज ईद, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के त्यौहार को मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लहार एसडीएम आरए प्रजापति, एसडीओपी दिनेश सिंह वैश्य, लहार थाना प्रभारी उपेंद्र छारी, प्रभारी सीएमओ सुरेंद्र सिंह कुशवाह, लहार एई राकेश सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में जन्माष्टमी के त्यौहारों को शांति एवं सद्भावना से सोशल डिस्टेंस के साथ अपने घरों में मनाने की बात कही गई है. बैठक में बताया गया कि कोविड-19 महामारी के चलते शासन के नियमों का पालन करें और इकट्ठे न हों. सभी अपने-अपने घरों में रहकर नमाज अदा करें. ऐसी स्थिति न निर्मित करें, जिससे नियमों का उल्लंघन हो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें.
अधिकारियों ने बताया कि कोविड 19 महामारी के चलते शासन के नियमों का पालन करें और इकट्ठे न हों. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगह पर अधिक लोग इकट्ठे न हों सोशल डिस्टेंस का पालन करें, मास्क लगाएं, सैनेटाइजर का उपयोग करें. अगर कोई व्यक्ति बेवजह बाहर घूम रहे लोगों की जानकारी देना चाहता है तो वो व्यक्ति डायल 100 को सूचना दे सकता है, शिकायत करने वाले शख्स का नाम गुप्त रखा जाएगा.