ETV Bharat / state

पटवारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, निलंबन की कार्रवाई वापस लेने की मांग - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि जब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पटवारियों पर की गई निलंबन की कार्रवाई वापस नहीं होती, तब तक वह इस योजना का लॉगिन नहीं करेंगे.

ज्ञापन सौंपते पटवारी
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 9:37 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 2:54 PM IST

राजगढ़। मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पटवारियों पर की गई निलंबन और मानसिक प्रताड़ना वाली कार्रवाई वापस नहीं होती, तब तक वह इस योजना का लॉगिन नहीं करेंगे.

पटवारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

पटवारियों ने इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस दौरान कलेक्ट्रेट में पटवारी संघ के अधीन जिले के सभी पटवारी जमा हुए थे. पटवारी संघ के जिला प्रवक्ता मुकेश नागर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा काम पटवारी ही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि काम में आ रही तकनीकी और व्यावहारिक समस्याओं के बारे में राजस्व आयुक्त और जिला कलेक्टरों को पहले सूचित कर दिया गया था, इसके बावजूद पटवारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है, जबकि पटवारी दिन-रात योजना के लिये काम कर रहे हैं.

पटवारियों की हड़ताल से किसानों की परेशानी बढ़ने के लिए उन्होंने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. पटवारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित एप्लीकेशन पर ऑनलाइन लॉगिन का काम तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक कलेक्टरों द्वारा की गई कार्रवाई वापस नहीं ली जाती.

राजगढ़। मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पटवारियों पर की गई निलंबन और मानसिक प्रताड़ना वाली कार्रवाई वापस नहीं होती, तब तक वह इस योजना का लॉगिन नहीं करेंगे.

पटवारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

पटवारियों ने इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस दौरान कलेक्ट्रेट में पटवारी संघ के अधीन जिले के सभी पटवारी जमा हुए थे. पटवारी संघ के जिला प्रवक्ता मुकेश नागर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा काम पटवारी ही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि काम में आ रही तकनीकी और व्यावहारिक समस्याओं के बारे में राजस्व आयुक्त और जिला कलेक्टरों को पहले सूचित कर दिया गया था, इसके बावजूद पटवारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है, जबकि पटवारी दिन-रात योजना के लिये काम कर रहे हैं.

पटवारियों की हड़ताल से किसानों की परेशानी बढ़ने के लिए उन्होंने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. पटवारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित एप्लीकेशन पर ऑनलाइन लॉगिन का काम तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक कलेक्टरों द्वारा की गई कार्रवाई वापस नहीं ली जाती.

Intro:मध्य प्रदेश के पटवारी संघ के नेतृत्व में आज राजगढ़ जिले में पटवारियों ने प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का लेकर ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को सौंपा, जब तक पटवारियों के निलंबन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पटवारियों पर की गई निलंबन एवं मानसिक प्रताड़ना वाली कार्यवाई जब तक वापस नहीं होती तब तक वह इस योजना का लॉगिन नहीं करेंगे।


Body:मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में आज मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आधीन जिले के समस्त पटवारियों ने इकट्ठा होकर आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पटवारियों पर की गई दंडात्मक कार्रवाई के विरोध में यह प्रदर्शन किया है।

वही मुकेश नागर पटवारी संघ के जिला प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा काम पटवारी द्वारा किया जा रहा है जिसके के आंगन में आ रही तकनीकी और व्यवहारिक समस्याओं के संबंध में हमारे अध्यक्ष द्वारा राजस्व आयुक्त एवं जिला कलेक्टरों को सूचित कर दिया गया था और इसके संबंध में न्याय खंड हेतु निवेदन किया था परंतु उचित संसाधनों और अन्य आवश्यक जानकारियों के अनुपलब्धता के अभाव में पटवारियों को दोषी मानकर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जाए परंतु पटवारियों के विरुद्ध कुछ जिलों में कलेक्टरों द्वारा निलंबन तथा अन्य मानसिक प्रताड़ना जैसी दंडित कार्रवाई की गई है जिससे प्रदेश के समस्त पटवारियों में एक रोष व्याप्त हो गया है।


Conclusion:वहीं पटवारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित एप्लीकेशन पर ऑनलाइन लॉगइन का कार्य तब तक नहीं किया जाएगा ,जब तक कलेक्टरों द्वारा की गई कार्रवाई वापस नहीं ली जाती और उन पर हो रही प्रताड़ना वाला कार्य बंद नहीं किया जाता, वहीं उन्होंने कहा कि इससे होने वाली परेशानियों के लिए प्रशासन जिम्मेदार है वहीं अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम आने वाले दिनों में संघ के निर्देशानुसार कार्यवाही करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।


visual

प्रदर्शन करते हुए

बाइट

मुकेश नागर जिला प्रवक्ता पटवारी संग
Last Updated : Jun 28, 2019, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.