भिंड। उत्तरप्रदेश के जालौन जिले से आ रही एक यात्री बस चांदौख गांव के पास पलट गई है. हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी. घटना के बाद मौके पर मिहोना पुलिस पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा.
बताया गया है कि बस मिहोना थाना क्षेत्र की उरई रोड स्थित चांदौख गांव के पास पलटी है, जो यूपी से आकर अहमदाबाद जा रही थी. इसी दौरान वो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. बस चालक और एक यात्री को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर आरटीओ की चेकिंग लगी हुई थी. इसी चक्कर में बस ड्राइवर गाड़ी को भगा रहा था. इसी बीच किसी को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो गया और बस खाई में गिर गई.