सागर। जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र के खिमलासा ग्राम पंचायत में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस नेता ने सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल की जमकर तारीफ की. इस मौके पर कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रदेश उपाध्यक्ष अरूणोदय चौबे, पूर्व मंत्री प्रभूसिंग ठाकुर किसान नेता इंदर सिंह और कलेक्टर प्रीति मैथिल शामिल हुए. वहीं एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला, कलेक्टर से मिलने के लिए इंतजार करती रही. लेकिन उनकी गुहार किसी ने नहीं सुनी.
बुजुर्ग दिव्यांग महिला को अपने लिए ट्राई साइकिल की जरूरत थी. करीब 2 घंटे से कलेक्टर से मिलने की आस लगाए बैठी महिला मंच तक पहुंचने से पहले ही रोक दी गई. इस मौके पर जिला सीईओ सहित कई अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारियां दी, लेकिन किसी ने वृद्ध महिला की मदद नहीं की.