भिण्ड। जिस ने जन्म दिया था, उसी ने दुनिया के दीदार से पहले ही उसके जीवन में अंधेरा कर दिया और कड़कड़ाती सर्दी में उसे खुले आसमान के नीचे उसी मां-बाप ने छोड़ दिया, जिसके कंधों पर उसके लालन-पालन की जिम्मेदारी थी. भिण्ड के शासकीय माध्यमिक स्कूल के ग्राउंड में एक नवजात शिशु मिला है. जब इस बात की जानकारी समाजसेवियों को मिली तो उन्होंने नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मामला भिण्ड शहर के कोतवाली क्षेत्र का है.
समाजसेवी नितिन दीक्षित ने बताया कि जो नवजात मिला है, वह एक या दो दिन का ही है. जिसे किसी ने सर्दी में खुले आसमान के नीचे छोड़ गया था, उसके खिलाफ जांच होनी चाहिए. समाजसेवी ने बताया कि नवजात के मिलने की सूचना पुलिस को दे दी गई है. बताया जा रहा है कि मासूम की हालत नाज़ुक है साथ ही उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.