भिंड। देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में एक ही दिन में कोरोना के 13 मरीज सामने आए है. इन संक्रमित मरीजों में 5 भिंड ब्लॉक, 1 लहार, 3 मेहगांव और 4 मरीज गोहद ब्लॉक के शामिल हैं. एक साथ बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अब प्रशासन संबंधित इलाकों को सील करने की कार्रवाई में जुट गया है. भिंड में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो चुकी है.
बाहरी क्षेत्र से भिंड लौटे श्रमिक और अन्य लोगों की आवाजाही के चलते जिले में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. हालात यह है कि, पिछले 12 दिन से लगातार कोरोना के नए मामले सामने आते जा रहे हैं. 18 मई यानि सोमवार को भी 6 मरीज मिलने के बाद मंगलवार रात आई 77 सैंपल की रिपोर्ट में भिंड जिले के 13 संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह एक दिन में पाए गए पॉजिटिव रिपोर्ट में अब तक का सबसे ज्यादा मामला है.
भिंड ब्लॉक के 5 लोग शामिल
जामपुरा में 2 मरीज जिसमें 1 महिला और 1 पुरुष
मोतीपुरा में 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव. इनमें से एक के माता-पिता कोरोना संक्रमित
मोरकुटी अकोड़ा में 1 मरीज
लहार ब्लॉक में 1 मरीज पॉजिटिव
जमुहां में 1 मरीज संक्रमित
मेहगांव ब्लॉक में 3 मरीज मिले
धनौली में 2 मरीज जिसमें 1 महिला और 1 पुरुष
अजनौर में 1 मरीज
गोहद ब्लॉक में 4 पॉजिटिव मरीज
वार्ड 8 में पिता और बेटा कोरोना पॉजिटिव
वार्ड 9 में भी 2 पुरुष कोरोना संक्रमित
इससे पहले भी लगातार 12 दिन से हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 38 हो चुकी हैं. फिलहाल इन सभी का इलाज प्रोटोकॉल के तहत जिला अस्पताल में किया जा रहा है.