भिंड। भिंड जिले के रछेड़ी गांव को नगर पालिका ने परमानेंट ट्रेचिंग ग्राउंड बनाया है. इसके बावजूद नगर पालिका रतनपुरा मोड़ पर एक प्लॉट में कचरा डंप कर रही है, जिसके चलते आस-पास रहने वाले लोगों को गंदगी, बदबू और बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.
शहर के सर्किट हाउस के पास बने रतनपुरा मोड़ पर एक प्लॉट में नगर पालिका द्वारा रोजाना शहर से निकलने वाला कचरा डंप किया जाता है, जिसकी वजह से न सिर्फ रोड पर कचरा फैलता है बल्कि आस-पास के इलाकों में बदबू फैली रहती है, लोगों को सांस लेना तक दूभर हो गया है और अस्थमा जैसी बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है. वहीं लोगों का कहना है कि कई बार मना करने पर निगम कर्मियों से झड़प भी होती है.
मामले को लेकर जब नगर पालिका अधिकारी सुरेंद्र शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें भी लगातार शिकायतें मिली हैं कि लोगों को परेशानी हो रही है, जिसके लिए अब नगर पालिका ने एक नई जगह चिन्हित कर दी है, जहां कचरा डंप किया जाएगा.
वहीं सीएमओ का कहना है कि यदि बीच में कचरा डंप नहीं कराएंगे तो शहर में कचरा इकट्ठा हो जाएगा. उनका कहना है कि जितने समय में कचरे को ट्रेचिंग ग्राउंड तक पहुंचने लगता है उतने समय में शहर से तीन बार गाड़ियां कचरा शहर के बाहर पहुंचा देती हैं. वहीं शाम को प्लॉट से कचरा रछेड़ी पहुंचाने के लिए दो डंपर लगा रखे हैं. ऐसे में न सिर्फ सफाई समय पर होती है बल्कि डीजल की भी बचत होती है.