ETV Bharat / state

Big Blow to BJP: भाजपा को छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए नेता जी, 30 अक्टूबर को शिवपाल यादव के साथ जाएंगे नामांकन भरने

Ravi Sen Jain left BJP and Joined SP: बीजेपी में एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं. टिकट कटने के बाद पार्टी के कई नेता चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी छोड़ कर अलग-अलग दलों में शामिल हुए हैं. ऐसे ही नेता रवि सेन जैन भी हैं, जो लंबे समय बीजेपी से जुड़े थे, लेकिन 2023 के चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी ने भी रवि सेन जैन को एक बार फिर भरोसा करते हुए टिकट दिया है.

Ravi Sen Jain left BJP and Joined SP
रवि सेन जैन ने छोड़ी भाजपा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 12:49 PM IST

भिंड। बीजेपी कांग्रेस विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद से ही मध्यप्रदेश में अपने ही नेताओं का विरोध झेल रही हैं, टिकट बंटवारे के बाद तमाम ऐसे नेता हैं जो चुनाव टिकट के लालच में दलबदल कर दूसरी पार्टियों के पाले में पहुंच रहे हैं. भिंड जिले में हालात इतर नहीं हैं, भिंड विधायक संजीव सिंह, लहार से पूर्व विधायक रसाल सिंह, अटेर में पूर्व विधायक मुन्ना सिंह, भिंड में मंत्री अरविंद भदौरिया के करीबी रक्षपाल सिंह, पहले ही बीजेपी का दामन छोड़ चुके हैं और अब बीजेपी नेता रवि सेन जैन भी बीजेपी छोड़ कर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हो गए हैं. 30 अक्टूबर को सपा के टिकट पर भिंड विधानसभा से अपना नामकान दाखिल करेंगे.

अब चुनावी मैदान में सपा के टिकट पर भरेंगे पर्चा: दलबदल की जानकारी देते हुए पूर्व बीजेपी नेता और सपा में शामिल हुए रवि सेन जैन ने बताया कि 2003 में जब चुनाव हुए थे तब वे समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े थे, लेकिन अपने ही बीच के लोगों की वजह से चुनाव हार गये थे, लेकिन एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भरोसा जताते हुए उन्हें सपा में स्वीकार किया है और अब वे भिड़ विधानसभा से बतौर सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

विकास के नाम पर भाजपा ने किए फर्जी काम: बीजेपी छोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए जैन ने बताया कि एक नेता काम करता है तो समाज के लोगों को भी उससे आकांक्षाएं होती हैं, जो बीजेपी ने पूरी नहीं की. लेकिन उनके लिए चिंतन करना पड़ता है, इसलिए बीजेपी छोड़ने का कदम उठाया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनका किसी से मुकाबला नहीं है, बल्कि दूसरे लोगों के लिए वे प्रतिद्वंदी बनेंगे. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी राज में किस तरह गुंडागर्दी हावी है, शहर की बर्बादी हो रही है. इस क्षेत्र के विकास के लिए एक डिग्री कॉलेज की आवश्यकता है, उमड़ी क्षेत्र को नगर पंचायत बनाने के लिए मांग वर्षों से रखी, लेकिन उसे भी आज तक पूरा नहीं किया गया. अब अपने क्षेत्र के विकास और इन संसाधनों की पूर्ति के लिए खुद काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी फर्जी विकास की बातें करती है, अगर बातें फर्जी ना होती तो काम दिखाई देता.

इन खबरों पर भी एक नजर:

इस वजह से हुआ बीजेपी से मन खट्टा: रवि सेन जैन ने कहा कि आज चारों ओर निराशा का माहौल है, मेडिकल कॉलेज के नाम पर सिर्फ लॉलीपॉप दिया जाता है. क्या आज तक मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई, अब बातें करने से काम नहीं चलेगा. उनका कहना है कि बीजेपी से मन खट्टा होने के पीछे और भी कारण हैं, जिनमें सम्मेद शिखर भी एक वजह है, क्योंकि इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने किसी तरह से हमारा साथ नहीं दिया, जो जैन समाज का बड़ा मुद्दा है. इसके अलावा अब गिरनार जी, सोनगिर जी भी है, कुल मिलाकर सरकार की नीतियों की वजह से उम्मीद के अनुसार सहयोग नहीं मिला, हमारे यहां रेल सुविधा तो दी गई लेकिन आज तक यहां से कोई ट्रेन भोपाल या दिल्ली के लिए जाती है.

नामांकन दाखिल कराने शिवपाल सिंह आयेंगे भिंड: सपा उम्मीदवार का कहना है कि विधायक बने तो वे छ: माह में दिल्ली या भोपाल के लिए ट्रेन जरूर चलवायेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव भिंड में आयेंगे और उनका नामांकन दाखिल करायेंगे.

भिंड। बीजेपी कांग्रेस विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद से ही मध्यप्रदेश में अपने ही नेताओं का विरोध झेल रही हैं, टिकट बंटवारे के बाद तमाम ऐसे नेता हैं जो चुनाव टिकट के लालच में दलबदल कर दूसरी पार्टियों के पाले में पहुंच रहे हैं. भिंड जिले में हालात इतर नहीं हैं, भिंड विधायक संजीव सिंह, लहार से पूर्व विधायक रसाल सिंह, अटेर में पूर्व विधायक मुन्ना सिंह, भिंड में मंत्री अरविंद भदौरिया के करीबी रक्षपाल सिंह, पहले ही बीजेपी का दामन छोड़ चुके हैं और अब बीजेपी नेता रवि सेन जैन भी बीजेपी छोड़ कर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हो गए हैं. 30 अक्टूबर को सपा के टिकट पर भिंड विधानसभा से अपना नामकान दाखिल करेंगे.

अब चुनावी मैदान में सपा के टिकट पर भरेंगे पर्चा: दलबदल की जानकारी देते हुए पूर्व बीजेपी नेता और सपा में शामिल हुए रवि सेन जैन ने बताया कि 2003 में जब चुनाव हुए थे तब वे समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े थे, लेकिन अपने ही बीच के लोगों की वजह से चुनाव हार गये थे, लेकिन एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भरोसा जताते हुए उन्हें सपा में स्वीकार किया है और अब वे भिड़ विधानसभा से बतौर सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

विकास के नाम पर भाजपा ने किए फर्जी काम: बीजेपी छोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए जैन ने बताया कि एक नेता काम करता है तो समाज के लोगों को भी उससे आकांक्षाएं होती हैं, जो बीजेपी ने पूरी नहीं की. लेकिन उनके लिए चिंतन करना पड़ता है, इसलिए बीजेपी छोड़ने का कदम उठाया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनका किसी से मुकाबला नहीं है, बल्कि दूसरे लोगों के लिए वे प्रतिद्वंदी बनेंगे. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी राज में किस तरह गुंडागर्दी हावी है, शहर की बर्बादी हो रही है. इस क्षेत्र के विकास के लिए एक डिग्री कॉलेज की आवश्यकता है, उमड़ी क्षेत्र को नगर पंचायत बनाने के लिए मांग वर्षों से रखी, लेकिन उसे भी आज तक पूरा नहीं किया गया. अब अपने क्षेत्र के विकास और इन संसाधनों की पूर्ति के लिए खुद काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी फर्जी विकास की बातें करती है, अगर बातें फर्जी ना होती तो काम दिखाई देता.

इन खबरों पर भी एक नजर:

इस वजह से हुआ बीजेपी से मन खट्टा: रवि सेन जैन ने कहा कि आज चारों ओर निराशा का माहौल है, मेडिकल कॉलेज के नाम पर सिर्फ लॉलीपॉप दिया जाता है. क्या आज तक मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई, अब बातें करने से काम नहीं चलेगा. उनका कहना है कि बीजेपी से मन खट्टा होने के पीछे और भी कारण हैं, जिनमें सम्मेद शिखर भी एक वजह है, क्योंकि इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने किसी तरह से हमारा साथ नहीं दिया, जो जैन समाज का बड़ा मुद्दा है. इसके अलावा अब गिरनार जी, सोनगिर जी भी है, कुल मिलाकर सरकार की नीतियों की वजह से उम्मीद के अनुसार सहयोग नहीं मिला, हमारे यहां रेल सुविधा तो दी गई लेकिन आज तक यहां से कोई ट्रेन भोपाल या दिल्ली के लिए जाती है.

नामांकन दाखिल कराने शिवपाल सिंह आयेंगे भिंड: सपा उम्मीदवार का कहना है कि विधायक बने तो वे छ: माह में दिल्ली या भोपाल के लिए ट्रेन जरूर चलवायेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव भिंड में आयेंगे और उनका नामांकन दाखिल करायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.