भिंड। जिले के मछंड इलाके के अंबेडकर नगर कॉलोनी में रहने वाले शमीन नाम के शख़्स की पालतू बिल्ली अक्सर पड़ोस में रहने वाले लोगों के घर में रखा दूध चट कर जाती थी. बिल्ली की वजह से पूरा मोहल्ला काफी समय से परेशान था. गुरुवार को जब बिल्ली पड़ोस में रहने वाले रामनरेश के घर में घुसकर वहां रखा दूध पीने की कोशिश कर रही तो पीड़ित रामनरेश ने डंडे से मारकर उसे भगा दिया.
पूरे परिवार पर किया हमला : इसके बाद बिल्ली का मलिक शमीन अपने अन्य साथी आरिफ, जावेद, मुबारक समेत 6-7 साथियों को लेकर रामनरेश के पास पहुंचा और मिलकर पूरे परिवार के साथ लाठी और कुल्हाड़ी से मारपीट करते हुए हमला कर दिया. घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर किया गया. मारपीट में परिवार के मुखिया राम नरेश, उनकी पत्नी और बेटी तीनों लोग घायल हैं. रामनरेश को कुल्हाड़ी लगने से गंभीर चोटें आयी हैं. सभी घायलों को मछंड अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद भिंड जिल अस्पताल रेफ़र किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
इंदौर में चाकूबाजी, पुराने विवाद में चाचा भतीजे पर जानलेवा हमला, एक की मौत
पहले भी चूजे खा गई थी बिल्ली : घायल रामनरेश ने बताया कि शमीन की बिल्ली का आतंक कई दिनों से बना हुआ है. उसे रोकने पर शमीन दबंगई दिखाता है. इससे पहले भी बिल्ली रामनरेश के घर पले हुए मुर्ग़े के क़रीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा चूजे खा गई थी. उस दौरान भी शिकायत करने पर बिल्ली मलिक शमीन फरियादी की पत्नी से विवाद हुआ था. फ़िलहाल पूरे मामले को लेकर मछंड चौकी पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.