ETV Bharat / state

MP Bhind लालची बिल्ली ने की ऐसी हरकत कि परिवार के तीन लोगों पर हुआ जानलेवा हमला

भिंड में अजीबोग़रीब मामला देखने को मिला है. जहां एक लालची बिल्ली की हरकत ने दो पक्षों में विवाद खड़ा (Bhind cat created dispute two parties) कर दिया. बिल्ली के मालिक ने मारपीट के साथ पीड़ित पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. घटना में एक परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bhind cat created dispute two parties
बिल्ली की हरकत ने दो पक्षों में विवाद तीन लोग घायल
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 1:24 PM IST

बिल्ली की हरकत ने दो पक्षों में विवाद तीन लोग घायल

भिंड। जिले के मछंड इलाके के अंबेडकर नगर कॉलोनी में रहने वाले शमीन नाम के शख़्स की पालतू बिल्ली अक्सर पड़ोस में रहने वाले लोगों के घर में रखा दूध चट कर जाती थी. बिल्ली की वजह से पूरा मोहल्ला काफी समय से परेशान था. गुरुवार को जब बिल्ली पड़ोस में रहने वाले रामनरेश के घर में घुसकर वहां रखा दूध पीने की कोशिश कर रही तो पीड़ित रामनरेश ने डंडे से मारकर उसे भगा दिया.

पूरे परिवार पर किया हमला : इसके बाद बिल्ली का मलिक शमीन अपने अन्य साथी आरिफ, जावेद, मुबारक समेत 6-7 साथियों को लेकर रामनरेश के पास पहुंचा और मिलकर पूरे परिवार के साथ लाठी और कुल्हाड़ी से मारपीट करते हुए हमला कर दिया. घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर किया गया. मारपीट में परिवार के मुखिया राम नरेश, उनकी पत्नी और बेटी तीनों लोग घायल हैं. रामनरेश को कुल्हाड़ी लगने से गंभीर चोटें आयी हैं. सभी घायलों को मछंड अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद भिंड जिल अस्पताल रेफ़र किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

इंदौर में चाकूबाजी, पुराने विवाद में चाचा भतीजे पर जानलेवा हमला, एक की मौत

पहले भी चूजे खा गई थी बिल्ली : घायल रामनरेश ने बताया कि शमीन की बिल्ली का आतंक कई दिनों से बना हुआ है. उसे रोकने पर शमीन दबंगई दिखाता है. इससे पहले भी बिल्ली रामनरेश के घर पले हुए मुर्ग़े के क़रीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा चूजे खा गई थी. उस दौरान भी शिकायत करने पर बिल्ली मलिक शमीन फरियादी की पत्नी से विवाद हुआ था. फ़िलहाल पूरे मामले को लेकर मछंड चौकी पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.

बिल्ली की हरकत ने दो पक्षों में विवाद तीन लोग घायल

भिंड। जिले के मछंड इलाके के अंबेडकर नगर कॉलोनी में रहने वाले शमीन नाम के शख़्स की पालतू बिल्ली अक्सर पड़ोस में रहने वाले लोगों के घर में रखा दूध चट कर जाती थी. बिल्ली की वजह से पूरा मोहल्ला काफी समय से परेशान था. गुरुवार को जब बिल्ली पड़ोस में रहने वाले रामनरेश के घर में घुसकर वहां रखा दूध पीने की कोशिश कर रही तो पीड़ित रामनरेश ने डंडे से मारकर उसे भगा दिया.

पूरे परिवार पर किया हमला : इसके बाद बिल्ली का मलिक शमीन अपने अन्य साथी आरिफ, जावेद, मुबारक समेत 6-7 साथियों को लेकर रामनरेश के पास पहुंचा और मिलकर पूरे परिवार के साथ लाठी और कुल्हाड़ी से मारपीट करते हुए हमला कर दिया. घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर किया गया. मारपीट में परिवार के मुखिया राम नरेश, उनकी पत्नी और बेटी तीनों लोग घायल हैं. रामनरेश को कुल्हाड़ी लगने से गंभीर चोटें आयी हैं. सभी घायलों को मछंड अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद भिंड जिल अस्पताल रेफ़र किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

इंदौर में चाकूबाजी, पुराने विवाद में चाचा भतीजे पर जानलेवा हमला, एक की मौत

पहले भी चूजे खा गई थी बिल्ली : घायल रामनरेश ने बताया कि शमीन की बिल्ली का आतंक कई दिनों से बना हुआ है. उसे रोकने पर शमीन दबंगई दिखाता है. इससे पहले भी बिल्ली रामनरेश के घर पले हुए मुर्ग़े के क़रीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा चूजे खा गई थी. उस दौरान भी शिकायत करने पर बिल्ली मलिक शमीन फरियादी की पत्नी से विवाद हुआ था. फ़िलहाल पूरे मामले को लेकर मछंड चौकी पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.