ETV Bharat / state

MP Bhind: 7 फेरों का झांसा देकर 7 महिलाओं का जीवन तबाह, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग

अगर आप शादी के लिए मेट्रोमोनियल वेबसाइट्स के ज़रिए वर या वधू की तलाश कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. भिंड जिले में पुलिस ने गुजरात से एक ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने शादी करके और शादी का झांसा देकर 7 महिलाओं को शिकार बनाया. ये शातिर ठग महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था.

7 women cheated on pretext of marriage
7 फेरों का झांसा देकर 7 महिलाओं जीवन तबाह, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 11:53 AM IST

7 फेरों का झांसा देकर 7 महिलाओं जीवन तबाह, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग

भिंड। शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन की खोज में मेट्रोमोनियल साइट्स का चलन बढ़ा है. कई जोड़ियां इन्ही वेबसाइट्स के जरिए बनी हैं, लेकिन अब ठग भी शादी के लिए वर-वधू की ऑनलाइन चलाशी का फ़ायदा उठाने लगे हैं. दो साल पहले जूलियस जॉन्स नाम के नाइजीरियन शख़्स ने भिंड की एक लड़की को फंसाकर शादी के नाम पर लाखों रुपय ऐंठे थे. अब एक ऐसे और ठग को भिंड पुलिस ने गुजरात से पकड़ा है. जिसने ना सिर्फ़ भिंड बल्कि अलग-अलग राज्यों में मेट्रोमोनियल वेबसाइट (shaadi.com) के ज़रिए फंसाकर या तो उनसे शादी की या शादी का वादा कर उन्हें अपने जाल में फंसाया. इस ठग ने युवतियों को फंसाकर उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया.

फर्जी आईडी बनाकर रचाई शादी : मामले का खुलासा तब हुआ, जब भिंड की रहने वाली एक युवती को गुजरात के सुरेंद्र नगर के रहने वाले मितुल डोषी ने अपना शिकार बनाया. भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी मितुल ने मेट्रोमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफ़ाइल बनाई और खुद को तलाकशुदा बताते हुए मैच मेकिंग के जरिए भिंड के रहने वाली युवती से सालभर पहले शादी रचा ली. शादी के बाद उसने युवती के अश्लील वीडियो बना लिए और ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठना शुरू कर दिया. तीन महीने तक ब्लैकमेल होने के बाद जब उसने रुपय देने से इनकार किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल कर दिए. जब युवती ने अपने स्तर पर पता किया तो आरोपी की आईडी फर्जी निकली. साथ ही पता चला कि वह इस तरह के कृत्य पहले भी कर चुका है.

गुजरात में दबिश देकर पकड़ा : पीड़ित युवती ने अगस्त 2022 में भिंड पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने जब इस प्रकरण की गहन जांच की और आरोपी मितुल डोषी के खिलाफ 4 अगस्त 2022 को आईटी एक्ट समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया. हाल ही पुलिस को आरोपी के गुजरात में होने की जानकारी मिली. इसके बाद एक टीम को गुजरात भेजा गया, जहां आरोपी मितुल का पता लगाकर दबिश दी और उसे राउंडअप किया गया. पुलिस आरोपी को अपने साथ भिंड लायी और पूछताछ की.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें..

अब तक 7 महिलाओं को बनाया शिकार : पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में उसने इससे पहले भी इस तरह के कृत्य करना स्वीकार किया है. आरोपी ने बताया कि उसने इसी तरह दो अन्य महिलाओं से शादी की है. साथ ही पांच महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए और उनके अश्लील वीडियो बनाकर सभी को ब्लैकमेल कर ठगा है. एसपी ने बताया कि अभी पुलिस मामले में जांच कर रही है. आरोपी जहां का रहने वाला है, वहां से भी इसके बैकग्राउंड की जानकारी ली जा रही है.

7 फेरों का झांसा देकर 7 महिलाओं जीवन तबाह, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग

भिंड। शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन की खोज में मेट्रोमोनियल साइट्स का चलन बढ़ा है. कई जोड़ियां इन्ही वेबसाइट्स के जरिए बनी हैं, लेकिन अब ठग भी शादी के लिए वर-वधू की ऑनलाइन चलाशी का फ़ायदा उठाने लगे हैं. दो साल पहले जूलियस जॉन्स नाम के नाइजीरियन शख़्स ने भिंड की एक लड़की को फंसाकर शादी के नाम पर लाखों रुपय ऐंठे थे. अब एक ऐसे और ठग को भिंड पुलिस ने गुजरात से पकड़ा है. जिसने ना सिर्फ़ भिंड बल्कि अलग-अलग राज्यों में मेट्रोमोनियल वेबसाइट (shaadi.com) के ज़रिए फंसाकर या तो उनसे शादी की या शादी का वादा कर उन्हें अपने जाल में फंसाया. इस ठग ने युवतियों को फंसाकर उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया.

फर्जी आईडी बनाकर रचाई शादी : मामले का खुलासा तब हुआ, जब भिंड की रहने वाली एक युवती को गुजरात के सुरेंद्र नगर के रहने वाले मितुल डोषी ने अपना शिकार बनाया. भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी मितुल ने मेट्रोमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफ़ाइल बनाई और खुद को तलाकशुदा बताते हुए मैच मेकिंग के जरिए भिंड के रहने वाली युवती से सालभर पहले शादी रचा ली. शादी के बाद उसने युवती के अश्लील वीडियो बना लिए और ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठना शुरू कर दिया. तीन महीने तक ब्लैकमेल होने के बाद जब उसने रुपय देने से इनकार किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल कर दिए. जब युवती ने अपने स्तर पर पता किया तो आरोपी की आईडी फर्जी निकली. साथ ही पता चला कि वह इस तरह के कृत्य पहले भी कर चुका है.

गुजरात में दबिश देकर पकड़ा : पीड़ित युवती ने अगस्त 2022 में भिंड पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने जब इस प्रकरण की गहन जांच की और आरोपी मितुल डोषी के खिलाफ 4 अगस्त 2022 को आईटी एक्ट समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया. हाल ही पुलिस को आरोपी के गुजरात में होने की जानकारी मिली. इसके बाद एक टीम को गुजरात भेजा गया, जहां आरोपी मितुल का पता लगाकर दबिश दी और उसे राउंडअप किया गया. पुलिस आरोपी को अपने साथ भिंड लायी और पूछताछ की.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें..

अब तक 7 महिलाओं को बनाया शिकार : पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में उसने इससे पहले भी इस तरह के कृत्य करना स्वीकार किया है. आरोपी ने बताया कि उसने इसी तरह दो अन्य महिलाओं से शादी की है. साथ ही पांच महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए और उनके अश्लील वीडियो बनाकर सभी को ब्लैकमेल कर ठगा है. एसपी ने बताया कि अभी पुलिस मामले में जांच कर रही है. आरोपी जहां का रहने वाला है, वहां से भी इसके बैकग्राउंड की जानकारी ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.