भिंड। किसान संयुक्त मोर्चा के भारत बंद का भिंड में मिला जुला असर देखने को मिला. शहर का मुख्य बाजार बंद रहा लेकिन गलियों की दुकानें खुली रही. इस दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने रैली निकाली और केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
ज्यादातर व्यापारियों ने किया बंद का समर्थन
मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने बंद का आह्वान किया है. जिसको कांग्रेस समेत देश के 19 विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है. इसी के तहत भिंड जिले में भी कांग्रेस समेत अन्य दलों ने बाजार बंद कराया. सुबह जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकली. इस दौरान व्यापारियों ने अपन दुकानें बंद रखकर बंद का समर्थन किया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने परेड चौराहे पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
चाकचौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
भारत बंद को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की हुई थी. सभी मुख्य चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस की मुस्तैदी के चलते बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई.
भारत बंद पर ग्वालियर में बवाल, बीजेपी कार्यकर्ता और किसान संगठन के लोगों में जमकर हुई हाथापाई
‘किसान परेशान तो कांग्रेस शांत कैसे बैठी रहे’
इस बंद को समर्थन देने वाले सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने कहा कि "भिंड जिले में में पहली बार पूरी तरह बंद देखने को मिला है. व्यापारियों ने भी किसानों के आह्वान को स्वीकार करते हुए खुद आगे आकर अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं. इस बंद को समर्थन देते हुए सभी 19 विपक्षी दलों ने व्यापारियों से समर्थन की अपील की थी, जो सफल हुआ है."