भिंड। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने रेलवे स्टेशन के पास दो बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी. पिस्टल की गोली युवक के जांघ में लगी. जिसके बाद उसे घायल अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
भिंड सीएसपी दिनेश सिंह ने बताया कि घायल मनीष पंडित, भिंड के द्वारका नगर का रहने वाला है. घायल ने पुलिस को बताया है कि वह सब्जी मंडी स्थित पुरानी रेलवे स्टेशन गया था तभी आरोपियों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. मारपीट के बाद आरोपियों ने युवक को पिस्टल से गोली मार दी. जिससे युवक जमीन पर गिर पड़ा. सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.