भिंड। मध्यप्रदेश सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को अचानक कई जगहों का निरीक्षण किया. मंत्री जब वार्ड क्रमांक 4 से निकल रहे थे, तो नाले में गंदगी देख कर खुद नाले में उतर कर सफाई करने लगे. वहीं उन्होंने जवासा गांव स्थित वेयरहाउस के साथ ही कई शासकीय राशन की दुकानों पर भी छापामार कार्रवाई की. इस दौरान मंत्री को काफी अनियमितताएं मिलीं.
गड़बड़ी देख मंत्री को आया गुस्सा
मंत्री ने राशन दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकान खोलो या जेल के दरवाजे खुलवाएंगे. मंत्री ने अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सबसे पहले मंत्री जवासा गांव स्थित वेयरहाउस पर पहुंचे जहां पर उन्हें तमाम अनियमितताएं मिली. रजिस्टर में दर्ज और वास्तविक स्टॉक में अंतर मिलने पर मंत्री ने बेहद नाराजगी जताई और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.
दुकानदारों को दी चेतावनी
इसके बाद खाद्य मंत्री वार्ड 24 और 26 की राशन की दुकानों पर पहुंचे, जो उन्हें बंद मिलीं. इस पर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत दुकानें खुलवाने के निर्देश दिए. साथ ही मंत्री ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकानें खोलो नहीं तो जेल के दरवाजे खुलवाएंगे.
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार जन हितैषी सरकार है. इसमें अगर कोई लापरवाही बरतेगा या गरीबों के हक पर डांका डालेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा. प्रदुम्न सिंह तोमर ने कहा कि जो भी अनियमितताएं मिली हैं उनकी जांच कर कार्रवाई के आदेश कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार को दिए हैं.