ETV Bharat / state

एक्शन में कमलनाथ के मंत्री, पहले राशन दुकानों पर छापेमारी, बाद में गंदगी देख की सफाई - राशन दुकानदारों को चेतावनी

भिंड में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को अचानक कई जगहों का निरीक्षण किया. वहीं मंत्री ने वार्ड क्रमांक 4 में नाले में गंदगी देखकर खुद नाले में उतर कर सफाई की. उन्होंने कई शासकीय राशन की दुकानों पर भी छापामार कार्रवाई की.

Minister Pradyuman Singh
मंत्री प्रद्युमन सिंह
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 11:11 PM IST

भिंड। मध्यप्रदेश सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को अचानक कई जगहों का निरीक्षण किया. मंत्री जब वार्ड क्रमांक 4 से निकल रहे थे, तो नाले में गंदगी देख कर खुद नाले में उतर कर सफाई करने लगे. वहीं उन्होंने जवासा गांव स्थित वेयरहाउस के साथ ही कई शासकीय राशन की दुकानों पर भी छापामार कार्रवाई की. इस दौरान मंत्री को काफी अनियमितताएं मिलीं.

Minister cleans the drain
मंत्री ने की नाले की सफाई

गड़बड़ी देख मंत्री को आया गुस्सा

मंत्री ने राशन दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकान खोलो या जेल के दरवाजे खुलवाएंगे. मंत्री ने अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सबसे पहले मंत्री जवासा गांव स्थित वेयरहाउस पर पहुंचे जहां पर उन्हें तमाम अनियमितताएं मिली. रजिस्टर में दर्ज और वास्तविक स्टॉक में अंतर मिलने पर मंत्री ने बेहद नाराजगी जताई और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.

मंत्री प्रद्युमन सिंह ने किया शासकीय राशन दुकानों का औचक निरीक्षण

दुकानदारों को दी चेतावनी

इसके बाद खाद्य मंत्री वार्ड 24 और 26 की राशन की दुकानों पर पहुंचे, जो उन्हें बंद मिलीं. इस पर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत दुकानें खुलवाने के निर्देश दिए. साथ ही मंत्री ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकानें खोलो नहीं तो जेल के दरवाजे खुलवाएंगे.

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार जन हितैषी सरकार है. इसमें अगर कोई लापरवाही बरतेगा या गरीबों के हक पर डांका डालेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा. प्रदुम्न सिंह तोमर ने कहा कि जो भी अनियमितताएं मिली हैं उनकी जांच कर कार्रवाई के आदेश कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार को दिए हैं.

भिंड। मध्यप्रदेश सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को अचानक कई जगहों का निरीक्षण किया. मंत्री जब वार्ड क्रमांक 4 से निकल रहे थे, तो नाले में गंदगी देख कर खुद नाले में उतर कर सफाई करने लगे. वहीं उन्होंने जवासा गांव स्थित वेयरहाउस के साथ ही कई शासकीय राशन की दुकानों पर भी छापामार कार्रवाई की. इस दौरान मंत्री को काफी अनियमितताएं मिलीं.

Minister cleans the drain
मंत्री ने की नाले की सफाई

गड़बड़ी देख मंत्री को आया गुस्सा

मंत्री ने राशन दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकान खोलो या जेल के दरवाजे खुलवाएंगे. मंत्री ने अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सबसे पहले मंत्री जवासा गांव स्थित वेयरहाउस पर पहुंचे जहां पर उन्हें तमाम अनियमितताएं मिली. रजिस्टर में दर्ज और वास्तविक स्टॉक में अंतर मिलने पर मंत्री ने बेहद नाराजगी जताई और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.

मंत्री प्रद्युमन सिंह ने किया शासकीय राशन दुकानों का औचक निरीक्षण

दुकानदारों को दी चेतावनी

इसके बाद खाद्य मंत्री वार्ड 24 और 26 की राशन की दुकानों पर पहुंचे, जो उन्हें बंद मिलीं. इस पर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत दुकानें खुलवाने के निर्देश दिए. साथ ही मंत्री ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकानें खोलो नहीं तो जेल के दरवाजे खुलवाएंगे.

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार जन हितैषी सरकार है. इसमें अगर कोई लापरवाही बरतेगा या गरीबों के हक पर डांका डालेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा. प्रदुम्न सिंह तोमर ने कहा कि जो भी अनियमितताएं मिली हैं उनकी जांच कर कार्रवाई के आदेश कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार को दिए हैं.

Intro:पीयूष श्रीवास्तव, रिपोर्टर, भिण्ड

मध्यप्रदेश सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सोमवार को अचानक भिण्ड जिले का दौरा कर जिले में कई जगह निरीक्षण किया। उन्होंने जवासा गांव स्थित वेयरहाउस के साथ ही कई शासकीय राशन की दुकानों पर भी छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मंत्री को काफी अनियमितताएं मिलीं। जिस पर मंत्री ने राशन दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकान खोलो या जेल के दरवाजे खुलवाएंगे। मंत्री ने अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वही मंत्री जब वार्ड क्रमांक 4 से निकल रहे थे तो नाले में गंदगी देख कर खुद नाले में उतर कर सफाई करने लगे।Body:दरअसल प्रदेश सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को भिण्ड जिले में शासकीय राशन की दुकानें नियमित रूप से ना खोले जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। जिसके बाद आज उन्होंने अचानक से छापामार कार्रवाई करते हुए एक वेयर हाउस औए दो राशन की दुकानों का निरीक्षण किया। सबसे पहले मंत्री जवासा गांव स्थित वेयरहाउस पर पहुंचे जहां पर उन्हें तमाम अनियमितताएं मिली। रजिस्टर में दर्ज और वास्तविक स्टॉक में अंतर मिलने पर मंत्री ने बेहद नाराजगी जताई और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद खाद्य मंत्री वार्ड 24 एवं 26 की राशन की दुकानों पर पहुंचे जो उन्हें बंद मिलीं। इस पर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत दुकानें खुलवाने के निर्देश दिए। साथ ही मंत्री ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकानें खोलो नहीं तो जेल के दरवाजे खुलवाएंगे। मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का साफ कहना है कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार जन हितैषी सरकार है। इसमें अगर कोई लापरवाही बरतेगा या गरीबों के हक पर डाका डालेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा। प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा कि जो भी अनियमितताएं मिली हैं उनकी जांच कर कार्रवाई के आदेश कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार को दिए हैं।Conclusion:मंत्री जी का भिण्ड में आ कर नाले में उतर कर सफाई करना लोगो मे आम चर्चा का विषय बन गया क्योंकि इस तरह से शहर में सफाई की हालत पर मंत्री जी ने जिला प्रसासन और नगर पालिका प्रसासन के गाल पर तमाचा मारा है।

बाइट- प्रद्युमन सिंह तोमर, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री, मध्यप्रदेश सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.