ETV Bharat / state

कोरोना रोकथाम पर राज्यमंत्री भदौरिया ने की अधिकारियों के साथ बैठक - Bhind dm

भिंड जिले में पूरे प्रदेश के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे अब जिले के लोगों में एक बार फिर से भय का माहौल पैदा हो गया है. कोरोना को रोकने के लिए प्रशासन लगातार रोको टोको अभियान चला रहा है.

Meeting of Minister of State Bhadoria
राज्यमंत्री भदौरिया की बैठक
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 2:40 AM IST

भिंड। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इन दिनों जिले में रोको-टोको अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इस अभियान में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, साथ ही मास्क न लगाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है. इसी कड़ी में राज्यमंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया और अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने रविवार को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की है.

  • बैठक की मुख्य बातें

राज्यमंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया और अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव की इस बैठक में कहा गया कि जिले के नगरीय इलाकों से कोरोना संक्रमण के ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग जिले में कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों से आ रहे हैं, वह कोरोना टेस्ट कराएं. बैठक में जिले के अधिकारियों को आदेश दिया गया कि वह ऐसे लोगों के पता लगाए जो कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों से आ रहे हैं और इसकी जानकारी छुपाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें.

MP में हर दिन कोरोना के नये रिकॉर्ड, एक दिन में आए 3,178 नए मामले

  • रोको टोको अभियान लगातार चलेगा, लापरवाही पर जुर्माना

बैठक में कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान रोको टोको को लगातार चलाने के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार आदि स्थानों पर होर्डिंग आदि लगवाए जाने का भी सुझाव दिया गया है. जिसमें मेरा मास्क मेरी सुरक्षा जैसे नारे लिखवाए जाएंगे. बैठक में जिला प्रशासन को कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए हैं.

  • जिले में कोरोना मरीजों लिए 120 बेड

जिले में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए 120 बेड उपलब्ध हैं. साथ ही इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया गया है कि वह अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन की सुविधा सुनिश्चित करें.आवश्यकता पड़ने पर जिले में अतिरिक्त फीवर क्लीनिक चालू करें.

भिंड। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इन दिनों जिले में रोको-टोको अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इस अभियान में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, साथ ही मास्क न लगाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है. इसी कड़ी में राज्यमंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया और अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने रविवार को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की है.

  • बैठक की मुख्य बातें

राज्यमंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया और अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव की इस बैठक में कहा गया कि जिले के नगरीय इलाकों से कोरोना संक्रमण के ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग जिले में कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों से आ रहे हैं, वह कोरोना टेस्ट कराएं. बैठक में जिले के अधिकारियों को आदेश दिया गया कि वह ऐसे लोगों के पता लगाए जो कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों से आ रहे हैं और इसकी जानकारी छुपाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें.

MP में हर दिन कोरोना के नये रिकॉर्ड, एक दिन में आए 3,178 नए मामले

  • रोको टोको अभियान लगातार चलेगा, लापरवाही पर जुर्माना

बैठक में कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान रोको टोको को लगातार चलाने के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार आदि स्थानों पर होर्डिंग आदि लगवाए जाने का भी सुझाव दिया गया है. जिसमें मेरा मास्क मेरी सुरक्षा जैसे नारे लिखवाए जाएंगे. बैठक में जिला प्रशासन को कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए हैं.

  • जिले में कोरोना मरीजों लिए 120 बेड

जिले में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए 120 बेड उपलब्ध हैं. साथ ही इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया गया है कि वह अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन की सुविधा सुनिश्चित करें.आवश्यकता पड़ने पर जिले में अतिरिक्त फीवर क्लीनिक चालू करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.