ETV Bharat / state

सावधान हो जाए मिलावटखोर! सख्त कानून के तहत होगी कार्रवाई: मंत्री अरविंद भदौरिया - minister targets adulteration

सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने ईटीवी भारत से कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार 3 दिन का विधानसभा सत्र चलाया जाएगा.

minister arvind bhadoria
मंत्री अरविंद भदौरिया
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 2:11 AM IST

भिंड। कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया गुरुवार से अपने दो दिवसीय भिंड दौरे पर हैं. भिंड के सर्किट हाउस पर सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने ईटीवी भारत से कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की. 28 दिसंबर से मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. यह सत्र इस बार सिर्फ 3 दिन का होगा, जब इस सत्र पर सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए शीतकालीन सत्र तीन दिन का होगा. इन 3 दिनों में सरकार जनहित के ऐसी कई अहम मुद्दों को कराने का प्रस्ताव लाएगी. इस दौरान उन्होंने बजट पर बोलते हुए कहा फरवरी और मार्च में एक लंबा सत्र मध्यप्रदेश विधानसभा में चलाया जाएगा.

मिलावटखोरी पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश में और खासकर भिंड जिले में इन दिनों नकली दूध, मावा जैसी खाद्य पदार्थों मैं मिलावट जैसे कई गंभीर मामले सामने आए हैं. जिसको लेकर सहकारिता मंत्री ने मिलावट माफिया द्वारा किए जा रहे अपराध को लेकर कहा कि नकली और मिलावटी दूध के जरिए माफिया आम लोगों को जहर पिला रहे हैं बल्कि उनके परिवार बर्बाद कर रहे हैं, क्योंकि नकली दूध वह जहर है जिस के इलाज में पीढ़ियां की पीढ़ियां खत्म हो जाती हैं, इलाज में आर्थिक स्थिति से परिवार बर्बाद हो जाते हैं. अरविंद सिंह भदौरिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ने मिलावटखोरों के लिए चलाए गए अभियान के रूप में सिर्फ नौटंकी की है, जबकि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अब मिलावटखोरों पर कार्रवाई के लिए सख्त कानून बनाया है. अब लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले ऐसे मिलावटखोरों के खिलाफ पर एफआईआर होगी बल्कि उन्हें आजीवन कारावास की सजा भी दी जाएगी.

मिलावटखोरों को बक्शा नहीं जाएगा-मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया

अटल जी के जन्मदिन पर किसानों को सौगात

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी सरकार किसान हितैषी सरकार है, हाल ही में सीएम शिवराज ने प्रदेश के किसानों के खातों में 1600 करोड़ रुपए की सम्मान निधि डाली थी और अब अटल जी की जन्मदिन के अवसर पर 25 दिसंबर के दिन पीएम मोदी, मध्य प्रदेश के 76 लाख किसानों के खातों में राशि डालने वाले हैं. मध्य प्रदेश की 22000 पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा और एक लिंक क्लिक कर प्रधानमंत्री किसानों को सौगात देंगे.

मुद्दा विहीन कांग्रेस

28 दिसंबर को विधानसभा घेरने जा रही कांग्रेस को लेकर सहकारिता मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा हैं. उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि 'आप सरकार बचा नहीं पाए खुद अपनी ही सरकार में आपका अंतर विद्रोह रहा है, किसानों के हित में कोई कदम नहीं उठा पाए' अब किस मुंह से किसानों के लिए विधानसभा घेरने की बात कह रहे हैं. प्रदेश के किसानों ने जनता ने तो अपने मतों से यह साबित कर दिया कि उन्होंने अपना नेता किसे चुना है क्योंकि 28 में से 19 सीटें बीजेपी के खाते में आए हैं जो इस बात का सबूत है कि मध्य प्रदेश की जनता ने बीजेपी को परीक्षा में पास कर दिया है.

'सत्र नहीं चलने देना चाहती कांग्रेस'

मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस खुद कुछ कर नहीं पाई, इसलिए वह घेराव जैसी बातें कर पूरी कोशिश कर रही है कि किसी तरह सत्र ना चल पाए, क्योंकि सत्र ना चलने पर उनका कोई नुकसान नहीं होने वाला, बल्कि नुकसान जनता के दितों से जुड़े मुद्दों के प्रस्ताव विधानसभा में पारित होने जा रहे हैं.

'आंदोलन के नाम पर विपक्ष का षड्यंत्र'

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसी तरह का कोई आंदोलन किसानों द्वारा नहीं किया जा रहा है. यह पूरा षड्यंत्र विपक्ष का है, वह जनता और किसानों के बीच सरकार को लेकर कन्फ्यूजन पैदा करना चाहते हैं. कांग्रेस बताएं कि कौन सी एमएसपी सरकार द्वारा बंद की गई है. आज 42 फसलों पर एमएसपी की व्यवस्था की है, आजादी के बाद से अब तक सबसे ज्यादा एमएसपी देने वाली मोदी सरकार है हम हर साल लगभग 100 लाख करोड की राशि किसान सम्मान निधि के रूप में डाल रहे हैं.

भिंड। कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया गुरुवार से अपने दो दिवसीय भिंड दौरे पर हैं. भिंड के सर्किट हाउस पर सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने ईटीवी भारत से कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की. 28 दिसंबर से मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. यह सत्र इस बार सिर्फ 3 दिन का होगा, जब इस सत्र पर सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए शीतकालीन सत्र तीन दिन का होगा. इन 3 दिनों में सरकार जनहित के ऐसी कई अहम मुद्दों को कराने का प्रस्ताव लाएगी. इस दौरान उन्होंने बजट पर बोलते हुए कहा फरवरी और मार्च में एक लंबा सत्र मध्यप्रदेश विधानसभा में चलाया जाएगा.

मिलावटखोरी पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश में और खासकर भिंड जिले में इन दिनों नकली दूध, मावा जैसी खाद्य पदार्थों मैं मिलावट जैसे कई गंभीर मामले सामने आए हैं. जिसको लेकर सहकारिता मंत्री ने मिलावट माफिया द्वारा किए जा रहे अपराध को लेकर कहा कि नकली और मिलावटी दूध के जरिए माफिया आम लोगों को जहर पिला रहे हैं बल्कि उनके परिवार बर्बाद कर रहे हैं, क्योंकि नकली दूध वह जहर है जिस के इलाज में पीढ़ियां की पीढ़ियां खत्म हो जाती हैं, इलाज में आर्थिक स्थिति से परिवार बर्बाद हो जाते हैं. अरविंद सिंह भदौरिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ने मिलावटखोरों के लिए चलाए गए अभियान के रूप में सिर्फ नौटंकी की है, जबकि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अब मिलावटखोरों पर कार्रवाई के लिए सख्त कानून बनाया है. अब लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले ऐसे मिलावटखोरों के खिलाफ पर एफआईआर होगी बल्कि उन्हें आजीवन कारावास की सजा भी दी जाएगी.

मिलावटखोरों को बक्शा नहीं जाएगा-मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया

अटल जी के जन्मदिन पर किसानों को सौगात

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी सरकार किसान हितैषी सरकार है, हाल ही में सीएम शिवराज ने प्रदेश के किसानों के खातों में 1600 करोड़ रुपए की सम्मान निधि डाली थी और अब अटल जी की जन्मदिन के अवसर पर 25 दिसंबर के दिन पीएम मोदी, मध्य प्रदेश के 76 लाख किसानों के खातों में राशि डालने वाले हैं. मध्य प्रदेश की 22000 पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा और एक लिंक क्लिक कर प्रधानमंत्री किसानों को सौगात देंगे.

मुद्दा विहीन कांग्रेस

28 दिसंबर को विधानसभा घेरने जा रही कांग्रेस को लेकर सहकारिता मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा हैं. उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि 'आप सरकार बचा नहीं पाए खुद अपनी ही सरकार में आपका अंतर विद्रोह रहा है, किसानों के हित में कोई कदम नहीं उठा पाए' अब किस मुंह से किसानों के लिए विधानसभा घेरने की बात कह रहे हैं. प्रदेश के किसानों ने जनता ने तो अपने मतों से यह साबित कर दिया कि उन्होंने अपना नेता किसे चुना है क्योंकि 28 में से 19 सीटें बीजेपी के खाते में आए हैं जो इस बात का सबूत है कि मध्य प्रदेश की जनता ने बीजेपी को परीक्षा में पास कर दिया है.

'सत्र नहीं चलने देना चाहती कांग्रेस'

मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस खुद कुछ कर नहीं पाई, इसलिए वह घेराव जैसी बातें कर पूरी कोशिश कर रही है कि किसी तरह सत्र ना चल पाए, क्योंकि सत्र ना चलने पर उनका कोई नुकसान नहीं होने वाला, बल्कि नुकसान जनता के दितों से जुड़े मुद्दों के प्रस्ताव विधानसभा में पारित होने जा रहे हैं.

'आंदोलन के नाम पर विपक्ष का षड्यंत्र'

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसी तरह का कोई आंदोलन किसानों द्वारा नहीं किया जा रहा है. यह पूरा षड्यंत्र विपक्ष का है, वह जनता और किसानों के बीच सरकार को लेकर कन्फ्यूजन पैदा करना चाहते हैं. कांग्रेस बताएं कि कौन सी एमएसपी सरकार द्वारा बंद की गई है. आज 42 फसलों पर एमएसपी की व्यवस्था की है, आजादी के बाद से अब तक सबसे ज्यादा एमएसपी देने वाली मोदी सरकार है हम हर साल लगभग 100 लाख करोड की राशि किसान सम्मान निधि के रूप में डाल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.