भिंड। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया दो दिवसीय भिंड प्रवास पर रहे, इस दौरान वे अटेर क्षेत्र के 12 से ज़्यादा ग्राम पंचायतों में पहुंचे जहां उन्होंने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया, इस दौरान नरसिंहगढ़ गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
अटेर में सौगातों का पिटारा लेकर पहुंचे मंत्री
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया बुधवार को भिंड ज़िले के दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र अटेर के कई ग्राम पंचायतों में पहुंचे और करोड़ों की सौगात देते हुए विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. मंत्री भदौरिया ने इस दौरान मंच से लोगों को संबोधित किया है. उन्होंने कोरोना महामारी के चलते बढ़ रहे ख़तरे को देखते हुए सभी से सावधानी बरतने की अपील की है.
‘कांग्रेस सीटों के आंकड़े में जीती, वोट भाजपा को ज़्यादा मिले थे’
ग्राम नरसिंहगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क़रीब 23 लाख रुपय की लागत से निर्मित दो आंगनबाड़ी भवन और एक किचन शेड का लोकार्पण किया, वहीं मंच सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा, मंत्री भदौरिया ने कार्यक्रम में शामिल हुई भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि 218 में हुए चुनाव में BJP को प्रदेश में कांग्रेस के मुक़ाबले 50,000 ज़्यादा वोट मिले थे. लेकिन सीटों के अंक में पिछड़ने की वजह से सरकार नहीं बन पाई थी. लेकिन उन डेढ़ सालों में प्रदेश में कितना विकास हुआ वे सभी जानते हैं.
पूर्व सीएम कमलनाथ पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
पूर्व CM कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान डेढ़ साल में कमलनाथ ने ग्राम पंचायतों में पैसा नहीं दिया, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ने बड़े काम सिर्फ छिंदवाड़ा के लिए किए, जैसे छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज बनवाया, छिंदवाड़ा के अन्य ग्राम पंचायतों के में तालाब बनवाना, कमलनाथ के लिए छिंदवाड़ा ही पूरा मध्य प्रदेश था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि तालाब की लागत सौ करोड़ है, तो वे उसके लिए 200 करोड़ रुपए स्वीकृत करते थे, ताकि 60 करोड़ खुद खा सकें और 40 करोड़ अधिकारियों को दे सकें.
मंत्री जी के लिए नियम सिर्फ 'हवा-हवाई', मंदिर में उड़ाई कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां
दूसरों को नसीहत, खुद के कार्यक्रम में उड़ी नियमों की धज्जियां
बता दें कि मंत्री को कार्यक्रम में शाम करीब चार बजे पहुंचना था, लेकिन नरसिंहगढ़ के कार्यक्रम में शाम 6 बजे पहुंचे, सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने जितने भी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की सौगातें दी, सभी जगह मंच को संबोधित किया और सभी से अपील कोरोना महामारी से बचने और सतर्कता बरतने की अपील की. हालांकि खुद मंत्री के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई, न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही ज्यादातर लोगों ने मास्क लगाया था.