भिंड। जिले के लहार में लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जताया है, साथ ही मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकाला जाए. लहार के लोगों का कहना है कि, बिजली विभाग द्वारा मनमाने तरीके से लाइट की कटौती की जा रही है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की भी लिखित शिकायत की है.
लोगों का कहना है कि, बिजली का इतनी कटौती होने पर भी इतना भारी भरकम बिल आता है. बिजली के बिल में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इन्हीं सब समस्यों को लेकर लहार एसडीएम आरएन प्रजापति को ज्ञापन सौंपा गया. इस पर उन्होंने जल्द ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है.