भिंड। केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट चंबल एक्सप्रेस वे से भिंड का नाम हटने के बाद भिंड जिले को एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मांग तेज होती जा रही है, इसी के चलते पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता चौधरी राकेश सिंह ने जनसंघर्ष मंच के बैनर तले एक रैली निकाली, साथ ही लोगों से इस आंदोलन में हिस्सा लेने का अनुरोध किया. जिसके बाद कलेक्टर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.
पूर्व मंत्री ने चेतावनी दी कि यदि चंबल एक्सप्रेस वे से भिंड का नाम दोबारा नहीं जोड़ा गया तो उग्र आंदोलन करेंगे. चंबल एक्सप्रेस वे से भिंड का नाम हटाए जाने के बाद लगभग हर पार्टी भिंड का नाम जोड़ने की मांग करती रही है. राकेश सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पुलिस लाइन के पास रैली में शामिल हुए लोगों को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि भिंड के साथ लगातार अनदेखी होती रही है, जो प्रोजेक्ट भिंड के लिए प्रस्तावित थे, वे हटाए जा रहे हैं. पहले भिंड के पास मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित था जो दतिया में बना दिया गया, सैनिक स्कूल नहीं बना, अब चंबल एक्सप्रेस वे से भी भिंड का नाम हटा दिया गया है, जोकि गलत है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि एक्सप्रेस वे से भिंड का नाम नहीं जोड़ा तो वे जन जागरण मंच सहयोग से आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे. पूर्व मंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.