ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू के खतरे से निपटने के लिए भोपाल से भिंड पहुंची डॉक्टरों की टीम

कोरोना के साथ- साथ बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है, प्रशासन ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली और निर्देश जारी किए हैं, कि कोई भी मांसाहार के सेवन ना करें

Meeting with all departments regarding bird flu
बर्ड फ्लू को लेकर सभी विभागों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 6:29 PM IST

भिंड। जहां एक ओर देश कोरोना से लड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ भिंड में एक और भयावह बीमारी बर्ड फ्लू पैर पसार रही है. हालांकि भिंड जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर मुस्तैदी से कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है, इसी संबंध में आज भोपाल से भिंड पहुंचे डॉक्टरों की टीम ने जिला कलेक्टर और एसपी के साथ मिलकर अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली, जिसमें बर्ड फ्लू से जुड़ी तमाम जानकारियां और जिले की स्थिति को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.

बर्ड फ्लू को लेकर सभी विभागों के साथ की बैठक

बर्ड फ्लू की दस्तक

कोरोना के साथ ही अब भिंड में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. भोपाल से आई डॉक्टर्स की टीम ने भिंड जिला कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य विभागों के साथ बैठक ली, जिसमें भिंड कलेक्टर छोटे सिंह और एसपी नागेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान कलेक्टर ने पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ डॉक्टर को बर्ड फ्लू से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई, साथ ही एहतियाती कदम उठाते हुए मरे हुए पक्षियों को डिस्पोज किया जा रहा है , ऐसे एरिया को सेनिटाइजेशन के साथ नो कांटेक्ट एरिया बनाकर बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं. ताकि लोग उस जगह न पहुंचे और उन्हें इंफेक्शन का खतरा ना हो.

कलेक्टर ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि, जिस इलाके में बर्ड फ्लू के सैंपल की पुष्टि हुई है और जहां भारी संख्या में मुर्गे मरे हुए मिलते हैं, उस एक किलोमीटर सर्किल एरिया को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. उस जगह पर सैनिटाइजेशन का काम भी हो चुका है. साथ ही उसके आगे के 9 किलोमीटर एरिया का रेंज के भी अब सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. भिंड कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि, इनफेक्टेड पक्षियों के संपर्क में आए लोगों और दुकानदारों को भी बर्ड फ्लू का खतरा बना हुआ है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने उन तमाम लोगों के आइडेंटिफाई कर उनका हेल्थ चेकअप कराने भी शुरू कर दिए हैं. साथ ही भिंड शहर में लोगों के सैंपल लेकर भोपाल भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लोगों से अपील प्रतिबंध का करें पालन

भिंड कलेक्टर छोटे सिंह ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि, जब तक बर्ड फ्लू का खतरा खत्म नहीं होता, तब तक लोग जिले में लगाए गए मुर्गी, मांस पक्षी और अंडों की खरीद-फरोख्त और परिवहन पर लगाए गए प्रतिबंध का पालन करें. जिससे कि इस बीमारी को फैलने से रोक सकें

भिंड। जहां एक ओर देश कोरोना से लड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ भिंड में एक और भयावह बीमारी बर्ड फ्लू पैर पसार रही है. हालांकि भिंड जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर मुस्तैदी से कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है, इसी संबंध में आज भोपाल से भिंड पहुंचे डॉक्टरों की टीम ने जिला कलेक्टर और एसपी के साथ मिलकर अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली, जिसमें बर्ड फ्लू से जुड़ी तमाम जानकारियां और जिले की स्थिति को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.

बर्ड फ्लू को लेकर सभी विभागों के साथ की बैठक

बर्ड फ्लू की दस्तक

कोरोना के साथ ही अब भिंड में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. भोपाल से आई डॉक्टर्स की टीम ने भिंड जिला कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य विभागों के साथ बैठक ली, जिसमें भिंड कलेक्टर छोटे सिंह और एसपी नागेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान कलेक्टर ने पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ डॉक्टर को बर्ड फ्लू से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई, साथ ही एहतियाती कदम उठाते हुए मरे हुए पक्षियों को डिस्पोज किया जा रहा है , ऐसे एरिया को सेनिटाइजेशन के साथ नो कांटेक्ट एरिया बनाकर बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं. ताकि लोग उस जगह न पहुंचे और उन्हें इंफेक्शन का खतरा ना हो.

कलेक्टर ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि, जिस इलाके में बर्ड फ्लू के सैंपल की पुष्टि हुई है और जहां भारी संख्या में मुर्गे मरे हुए मिलते हैं, उस एक किलोमीटर सर्किल एरिया को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. उस जगह पर सैनिटाइजेशन का काम भी हो चुका है. साथ ही उसके आगे के 9 किलोमीटर एरिया का रेंज के भी अब सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. भिंड कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि, इनफेक्टेड पक्षियों के संपर्क में आए लोगों और दुकानदारों को भी बर्ड फ्लू का खतरा बना हुआ है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने उन तमाम लोगों के आइडेंटिफाई कर उनका हेल्थ चेकअप कराने भी शुरू कर दिए हैं. साथ ही भिंड शहर में लोगों के सैंपल लेकर भोपाल भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लोगों से अपील प्रतिबंध का करें पालन

भिंड कलेक्टर छोटे सिंह ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि, जब तक बर्ड फ्लू का खतरा खत्म नहीं होता, तब तक लोग जिले में लगाए गए मुर्गी, मांस पक्षी और अंडों की खरीद-फरोख्त और परिवहन पर लगाए गए प्रतिबंध का पालन करें. जिससे कि इस बीमारी को फैलने से रोक सकें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.