भिंड। लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन कराने और मेडिकल दुकानों पर अनावश्यक भीड़ दूर रखने के लिए भिंड जिला प्रशासन ने फॉर्मेसी दुकानों के बाहर एक तय दूरी पर गोले बनाकर लोगों को जागरूक किया. प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि जब भी दवा लेने आए तो इन्हीं गोलों के तहत आगे बढ़े. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम से कम हो सके.
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. बावजूद इसके कई जगह इसका सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है. भिंड जिले में भी हालात कुछ ऐसे ही थे हालांकि पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इसे काफी हद तक नियंत्रण में कर लिया है. इस दौरान अति आवश्यक चीजों में शामिल दवाइयां और मेडिकल फेसिलिटी के लिए निकलने वाले लोग फॉर्मेसी दुकानों पर इकट्ठा हो रहे थे.
संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंस के लिए प्रशासन ने एक तय दूरी पर गोले बनाकर लोगों को खड़े होने की हिदायत दी है. ये तरीका अब धीरे-धीरे सभी दुकानों पर बनता जा रहा है. भिंड एसडीएम ने भी बताया कि गोले में खड़े होकर दवाएं और अन्य सामान लेने के तरीके से मेडिकल और राशन दुकानों पर अनावश्यक भीड़ जमा नहीं होगी.