ETV Bharat / state

Mayawati Visit Lahar: लहार में 25 साल बाद BSP सुप्रीमो मायावती की सभा, निशाने पर रही कांग्रेस, रसाल सिंह के लिए मांगे वोट

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 10:50 PM IST

विधानसभा चुनाव की बेला में मध्य प्रदेश में तीसरी पार्टी बसपा भी दम भरने से पीछे नहीं है. शुक्रवार को भिड विधानसभा में 25 साल बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने लहार विधानसभा में बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया.

Mayawati Visit Lahar
लहार में मायावती की सभा
लहार में मायावती की सभा

भिंड। मध्य प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने भिंड जिले के लहार पहुंची. जहां भाटनताल में उन्होंने 30 हजार से अधिक संख्या में इकट्ठा हुए बसपा समर्थकों की एक जनसभा को संबोधित किया.

सरकारी नौकरी में आरक्षण पर विरोधी पार्टियों को घेरा: सपा के बाद अब बसपा सुप्रीमो ने भी अपने सबोधन में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह के समर्थन में वोट की अपील करने पहुंची बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की वजह से कानूनी अधिकारों में से सबसे महत्वपूर्ण सरकारी नौकरी में आरक्षण की सुविधा मिली है. जिसे इन वर्गों के प्रति हीन और जातिवादी मानसिकता रखने वाली विरोधी पार्टियों की सरकारें धीरे धीरे खत्म करने का प्रयास कर रही हैं.

जातिगत आरक्षण पर कांग्रेस पर साधा निशाना: उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जातिगत आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जो पार्टियां जातिगत आरक्षण की बात कर अति पिछड़ों को उनकी आबादी के आधार पर आरक्षण देने की बात कर रही हैं. खासकर कांग्रेस, उन्हें बताना चाहती हूं कि जो अति पिछड़े वर्ग के लोग हैं, उन्हें मंडल रिपोर्ट के मुताबिक आरक्षण की सुविधा केंद्र में कांग्रेस से नहीं मिली है. यह सुविधा BP सिंह की सरकार में बसपा के संघर्ष के बाद मिली है.

'वोट मांगने वाले कांग्रेस नेताओं से पूछे सवाल': वहीं उन्होंने दलित और पिछड़े वर्ग से यह अपील की है कि कांग्रेस पार्टी के दो नेता क्षेत्र में आकर वोट मांगते हैं. उनसे यह सवाल जरूर करें कि जिन बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न देने की मांग लगातार उठायी. कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित नहीं किया. उस पार्टी को आप वोट देना पसंद करेंगे.

सबोधन के दौरान झलका दर्द: बसपा सुप्रीमो मायावती के संबोधन के दौरान कांग्रेस के प्रति गुस्सा और उनका दर्द भी नजर आया. उन्होंने कहा कि जिन काशीराम ने दलित और पिछड़े वर्ग के लिए काम किया, उनका निधन हुआ तो, ऐसी कांग्रेस पार्टी ने एक दिन का राष्ट्रीय अवकाश तक घोषित नहीं किया.

'केंद्र सरकार की ग़लत नीतियों से परेशान हुआ किसान': किसानों के मुद्दे पर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि देश में बैठे भारतीय जनता पार्टी की सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज न सिर्फ देश का बल्कि हर प्रदेश का किसान परेशान है. लेकिन इसके लिए बसपा सभी राज्यों के सरकारों की पूंजीवादी, जातिवादी और संकीर्ण मानसिकता के तहत बनाए गए गलत नीतियों को जिम्मेदार मानती है.

यहां पढ़ें...

बसपा प्रत्याशी ने किया जीत का दावा, सरकार पर उठाए सवाल: भाजपा के लहार से प्रत्याशी विशाल सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मायावती की सभा की वजह से क्षेत्र में अब विरोधी प्रत्याशियों के मुकाबले बसपा का वोट बैंक मजबूत हुआ है. आज की भीड़ ने यह बता दिया कि लहार विधानसभा क्षेत्र में बसपा का वोट अब 60 हजार है, जबकि कांग्रेस और BJP दूसरे और तीसरे नंबर भारत आने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने षड्यंत्र के तहत उम्मीदवार होने के बावजूद किसी तरह की सुरक्षा मुहैया नहीं करायी है, वे लहार जैसे क्षेत्र में जहां कभी भी किसी के साथ कुछ भी हो सकता है. ऐसे क्षेत्र में वे अकेले रातों में अपने प्रचार प्रसार में जुटे हैं.

लहार में मायावती की सभा

भिंड। मध्य प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने भिंड जिले के लहार पहुंची. जहां भाटनताल में उन्होंने 30 हजार से अधिक संख्या में इकट्ठा हुए बसपा समर्थकों की एक जनसभा को संबोधित किया.

सरकारी नौकरी में आरक्षण पर विरोधी पार्टियों को घेरा: सपा के बाद अब बसपा सुप्रीमो ने भी अपने सबोधन में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह के समर्थन में वोट की अपील करने पहुंची बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की वजह से कानूनी अधिकारों में से सबसे महत्वपूर्ण सरकारी नौकरी में आरक्षण की सुविधा मिली है. जिसे इन वर्गों के प्रति हीन और जातिवादी मानसिकता रखने वाली विरोधी पार्टियों की सरकारें धीरे धीरे खत्म करने का प्रयास कर रही हैं.

जातिगत आरक्षण पर कांग्रेस पर साधा निशाना: उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जातिगत आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जो पार्टियां जातिगत आरक्षण की बात कर अति पिछड़ों को उनकी आबादी के आधार पर आरक्षण देने की बात कर रही हैं. खासकर कांग्रेस, उन्हें बताना चाहती हूं कि जो अति पिछड़े वर्ग के लोग हैं, उन्हें मंडल रिपोर्ट के मुताबिक आरक्षण की सुविधा केंद्र में कांग्रेस से नहीं मिली है. यह सुविधा BP सिंह की सरकार में बसपा के संघर्ष के बाद मिली है.

'वोट मांगने वाले कांग्रेस नेताओं से पूछे सवाल': वहीं उन्होंने दलित और पिछड़े वर्ग से यह अपील की है कि कांग्रेस पार्टी के दो नेता क्षेत्र में आकर वोट मांगते हैं. उनसे यह सवाल जरूर करें कि जिन बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न देने की मांग लगातार उठायी. कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित नहीं किया. उस पार्टी को आप वोट देना पसंद करेंगे.

सबोधन के दौरान झलका दर्द: बसपा सुप्रीमो मायावती के संबोधन के दौरान कांग्रेस के प्रति गुस्सा और उनका दर्द भी नजर आया. उन्होंने कहा कि जिन काशीराम ने दलित और पिछड़े वर्ग के लिए काम किया, उनका निधन हुआ तो, ऐसी कांग्रेस पार्टी ने एक दिन का राष्ट्रीय अवकाश तक घोषित नहीं किया.

'केंद्र सरकार की ग़लत नीतियों से परेशान हुआ किसान': किसानों के मुद्दे पर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि देश में बैठे भारतीय जनता पार्टी की सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज न सिर्फ देश का बल्कि हर प्रदेश का किसान परेशान है. लेकिन इसके लिए बसपा सभी राज्यों के सरकारों की पूंजीवादी, जातिवादी और संकीर्ण मानसिकता के तहत बनाए गए गलत नीतियों को जिम्मेदार मानती है.

यहां पढ़ें...

बसपा प्रत्याशी ने किया जीत का दावा, सरकार पर उठाए सवाल: भाजपा के लहार से प्रत्याशी विशाल सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मायावती की सभा की वजह से क्षेत्र में अब विरोधी प्रत्याशियों के मुकाबले बसपा का वोट बैंक मजबूत हुआ है. आज की भीड़ ने यह बता दिया कि लहार विधानसभा क्षेत्र में बसपा का वोट अब 60 हजार है, जबकि कांग्रेस और BJP दूसरे और तीसरे नंबर भारत आने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने षड्यंत्र के तहत उम्मीदवार होने के बावजूद किसी तरह की सुरक्षा मुहैया नहीं करायी है, वे लहार जैसे क्षेत्र में जहां कभी भी किसी के साथ कुछ भी हो सकता है. ऐसे क्षेत्र में वे अकेले रातों में अपने प्रचार प्रसार में जुटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.