भिंड। प्रशासन की देख-रेख में लहार नगर में बाजार खोला गया था, प्रशासन द्वारा पहले ही दिन से पूरा बाजार खोलने की अनुमति दे दी गई. जिस कारण से लोगों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी. सोशल दूरी की बात बिल्कुल बेमानी हो गई थी, सबसे ज्यादा भीड़ नगर के पुराने बाजार में रही, जहां लोगों का अच्छा खासा जमावड़ा रहा.
दुकानदारों द्वारा अपनी अपनी दुकान के बाहर डिस्टेंस बनाने के लिये गोले बनाए गए थे, जो सिर्फ नाम मात्र के लिए बने हुए थे. ज्यादातर दुकानदारों ने मास्क का उपयोग नहीं किया. कुछ ही दुकानदार मास्क लगाए हुए दिखे.
नगर परिषद का अमला दिखाई भी दिया, लेकिन स्प्रे मशीन में तकनीकी कमी आने के कारण बाजार को नाम मात्र के लिये सेनिटाइज किया गया था. दुकानदारों को हाथ धोने के लिये सेनिटाइजर रखने की सलाह भी दी गई थी, लेकिन किसी भी दुकान पर सेनिटाइजर या साबुन दिखाई नहीं दिया.
इसके अलावा नगर की बैंकों पर भी भीड़ देखी गई. नगर में सभी दुकानें एक साथ खोल देने से भीड़ भी ज्यादा हो गई थी, जिससे पुलिस बल को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी.