ETV Bharat / state

भोलेनाथ का चमत्कारी मंदिर, परिक्रमा मात्र से निकल जाते हैं शरीर में लगे कांटे - Parikrama of Temple

भिंड जिले के इंदुर्खी गांव में एक ऐसा मंदिर है जहां परिक्रमा मात्र से शरीर के किसी भी अंग में लगे कांटे या कांच निकल जाते हैं. जिसे लोग चमत्कारी मंदिर मानते हैं.

temple-of-faith-of-people-in-bhind
लोगों की आस्था का मंदिर
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:52 AM IST

Updated : Jun 9, 2020, 11:27 AM IST

भिंड। जिले में एक ऐसा गांव है, जहां शरीर के किसी भी अंग में लगा कांटा या कांच भगवान शिव मंदिर की परिक्रमा मात्र से कुछ ही सेंकेंड में निकल जाता है. जिसे लोग चमत्कार मानते हैं. जिले में इंदुर्खी गांव में हरिकृष्ण प्रजापति अपने तीन पीढ़ी से शंकर भगवान की सेवा करते आ रहे हैं. जिस मंदिर में वे सेवा करते हैं वहां परिक्रमा करने से किसी तरह का कांटे या कांच कुछ ही सेकेंड में निकल जाते हैं. यहां लोग बड़ी दूर-दूर से आते हैं.

लोगों की आस्था का मंदिर

हरी कृष्ण प्रजापति पर भगवान शंकर की कृपा है, मंदिर का परिक्रमा लगाते ही कांटे निकल जाते हैं. जहां से एक ऐसा मामला सामने है, जिसमें उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ग्राम बरहीपुर में एक 18 साल की युवती गोरी राजपूत के गले में दांत साफ करने वाले ब्रश का हिस्सा फंस गया था, जिसके लिए डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी थी. जिसमें करीब 40 से 50 हजार का खर्च बताया गया था.

युवती के परिजनों ने इंदुर्खी गांव में चमत्कार के बारे में सुना और वे सभी युवती को लेकर इंदुर्खी गांव हरि कृष्ण प्रजापति के पास पहुंचे, जहां हरि कृष्ण प्रजापित ने युवती को भगवान शंकर मंदिर की परिक्रमा लगाने को कहा. जिसके बाद युवती ने मंदिर की पांच परिक्रमा लगाई और हरि कृष्ण प्रजापति ने युवती को पानी में नमक मिलाकर पिला दिया है, जिससे युवती को पानी पीते ही उल्टी होनी शुरु हो गई और युवती के गले में फंसा ब्रश निकल गया.

भिंड। जिले में एक ऐसा गांव है, जहां शरीर के किसी भी अंग में लगा कांटा या कांच भगवान शिव मंदिर की परिक्रमा मात्र से कुछ ही सेंकेंड में निकल जाता है. जिसे लोग चमत्कार मानते हैं. जिले में इंदुर्खी गांव में हरिकृष्ण प्रजापति अपने तीन पीढ़ी से शंकर भगवान की सेवा करते आ रहे हैं. जिस मंदिर में वे सेवा करते हैं वहां परिक्रमा करने से किसी तरह का कांटे या कांच कुछ ही सेकेंड में निकल जाते हैं. यहां लोग बड़ी दूर-दूर से आते हैं.

लोगों की आस्था का मंदिर

हरी कृष्ण प्रजापति पर भगवान शंकर की कृपा है, मंदिर का परिक्रमा लगाते ही कांटे निकल जाते हैं. जहां से एक ऐसा मामला सामने है, जिसमें उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ग्राम बरहीपुर में एक 18 साल की युवती गोरी राजपूत के गले में दांत साफ करने वाले ब्रश का हिस्सा फंस गया था, जिसके लिए डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी थी. जिसमें करीब 40 से 50 हजार का खर्च बताया गया था.

युवती के परिजनों ने इंदुर्खी गांव में चमत्कार के बारे में सुना और वे सभी युवती को लेकर इंदुर्खी गांव हरि कृष्ण प्रजापति के पास पहुंचे, जहां हरि कृष्ण प्रजापित ने युवती को भगवान शंकर मंदिर की परिक्रमा लगाने को कहा. जिसके बाद युवती ने मंदिर की पांच परिक्रमा लगाई और हरि कृष्ण प्रजापति ने युवती को पानी में नमक मिलाकर पिला दिया है, जिससे युवती को पानी पीते ही उल्टी होनी शुरु हो गई और युवती के गले में फंसा ब्रश निकल गया.

Last Updated : Jun 9, 2020, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.