भिंड। फूप थाना क्षेत्र में बरही टोल प्लाजा पर एक कार सवार युवक से लूट का मामला सामने आया है. लूट के बाद बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला भी किया. घटना बरही टोल की बताई जा रही है. यहां एक युवक कार से आकर रुका और बदमाशों ने उस पर धावा बोल दिया. टोल प्लाजा पर हुई ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बदमाशों ने पहले कार में टक्कर मारी, फिर की लूट
पीड़ित ध्रुवपाल के मुताबिक ऊदी मोड़ इलाके में उसके घर के पास ही कार खड़ी थी, वो कुछ सामान लेने सामने दुकान पर गया, तभी रिवर्स में आयी एक लाल रंग की कार ने पीड़ित की कार को टक्कर मार दी. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो कार सवार लोग भाग निकले, जिनका पीछा करने गए पीड़ित ध्रुवपाल को चंबल पुल पर उन बदमाशों ने घेर लिया और मोबाइल, समेत अन्य सामान लूट लिया और मारपीट की, साथ ही पुलिस के पास ना जाने की धमकी भी दी.
लूट के बाद जान से मारने की कोशिश
पीड़ित ने बताया की, अपने साथ हुई वारदात के बाद वो सीधा पुलिस के पास गया और शिकायती आवेदन दिया. जब वह वापस लौट रहा था, तब उसने अपनी कार बढ़ी टोल प्लाजा पर खड़ी की और अपनी बरी आने का इंतजार करने लगा, इसी दौरान कार सवार आरोपी बदमाशों ने उसे घेर लिया और पुलिस के पास न जाने की धमकी दिए जाने के बाद भी शिकायत करने की बात पर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित की कार के शीशे तोड़ दिए और उसे जान से मारने की कोशिश की.