भिंड। शराब माफिया (Liquor Mafia) ने तस्करी के नए-नए हथकंडे अपनाना शुरू कर दिए हैं, जिससे पुलिस के लिए इन्हें पकड़ना और मुश्किल होता जा रहा है. हालांकि पुलिस लगातार आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में देहात थाना पुलिस ने मिनी लोडिंग वाहन से 49 पेटी विदेशी शराब (Foreign liquor) पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये है. खास बात यह है कि इस शराब को एक मिनी लोडिंग वाहन को मॉडिफाई कर उसमें छिपाकर लाया जा रहा था. इस संबंध में देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी.
राजस्थान से लाई जा रही थी शराब
पकड़ी गयी शराब राजस्थान के अलवर से लाई जा रही थी. यह शराब भिंड जिले के अलग-अलग स्थानों के साथ ही ग्वालियर में भी सप्लाई की जानी थी. लोडिंग वाहन को चलाने वाला चालक विकास यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में सबसे खास बात यह है कि जिस मिनी लोडिंग वाहन से शराब की तस्करी की जा रही थी, उस लोडिंग वाहन को तस्करों ने लोडिंग ट्राला को मॉडिफाइड (Modified trolley) करके उसके अंदर कंपार्टमेंट बनाए थे, जिसमें शराब को छिपाया जा सके.
सीक्रेट कंपार्टमेंट बनाकर छिपा रखी थी शराब
चेकिंग के दौरान पहले तो पुलिस को यह सामान्य लोडिंग वाहन लगा, लेकिन जब पुलिस अधिकारियों को वाहन में कुछ अजीब लगा तो उन्होंने उसकी जांच की. ऐसे में पुलिस को लोडिंग के बेस में कम्पर्टमेंट बना होने का पता चला. जब उसे वेल्डिंग मशीन की मदद से खुलवाया गया, तो अंदर से करीब 49 पेटी व्हिस्की और वोदका शराब रखी मिली. पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है.
महिलाओं के लिए only वुमन वाइन शॉप खोलने की तैयारी, वाइन फेस्टिवल भी मनाएगी सरकार
सवालों के जवाब ढूंढने में जुटी पुलिस
देहात थाना पुलिस अब आरोपी ड्राइवर से पूछताछ में जुट गई है और डिटेल खंगाल रही है, जिससे पता चल सके कि आखिर शराब तस्करी के लिए इस लोडिंग वाहन को कहां पर मॉडिफाइड कराया गया है और कहां से शराब लाई जा रही थी. साथ ही भिंड में इसे कहां सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.