भिंड। नवागत लहार एसडीएम आरए प्रजापति की कार्यप्रणाली से किसान बेहद खुश हैं. एसडीएम का चार्ज संभालते ही आरए प्रजापति किसानों की समस्या को सुलझाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने लहार मंडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत भी किया, साथ ही अधिकारियों को सही तरीके से काम करने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान उन्होंने मंडी में मौजूद किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना. मंडी की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कर्मचारियों को किसानों के हित में कार्य करने के निर्देश दिए.
लहार एसडीएम आरए प्रजापति आलमपुर से लेकर रोन तक के खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर चुके हैं. एसडीएम ने बताया कि, खरीदी केंद्र में किसानों की फसल की तुलाई हो रही है. जिसके चलते आज लाहौर मंडी का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि, किसानों से बातचीत की, वो मंडी समिति से संतुष्ट दिखे. जिसके बाद मंडी कर्मचारियों को भी किसानों के हित में कार्य करने के लिए निर्देशित किया है.