भिंड। लहार नगर परिषद को नगर पालिका का दर्जा मिलने पर सहकारिता मंत्री के निवास पर जश्न मनाया गया. कैबिनेट की बैठक में लहार नगर परिषद को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने के फैसले के बाद लहार में सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के घर पर जश्न का माहौल रहा. इस मौके पर नगर पालिका के कर्मचारी, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सीएमओ मौजूद रहे.
नगर पालिका का दर्जा मिलने पर नगर पालिका के सीएमओ महेश पुरोहित ने बताया कि अभी तक नगर परिषद होने के कारण आमजन को कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था, लेकिन अब आमजन को उन योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा.
जश्न के दौरान सभी कार्यकर्ता ने बैंडबाजों के साथ कोंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी के निज निवास पर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं को स्वल्पाहार कराया गया. इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष छक्कुलाल लाल वर्मा, उपाध्यक्ष नरेश सिंह चौहान, एडवोकेट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.