भिंड। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कौरवों को लुटेरा बताने वाले बयान पर अब हंगामा होना शुरु हो गया है. भिंड में कौरव समाज ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनका पुतला जलाया.
कौरव समाज के युवा नेता बृजेश कौरव ने बताया है कि समाज के ऊपर इतने बड़े नेता द्वारा इस आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में हमारे समाज को बहुत बुरा लगा है. जिसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को कौरव समाज से माफी मांगनी चाहिए. सिंधिया के पूर्वजों का इतिहास और उनकी गद्दारी मुझे बताने की जरूरत नहीं है. पूरा प्रदेश और देश उनकी गद्दारी और उनके पूर्वजों की गद्दारी को भलीभांति जानता और पहचानता है.
आपसी राजनीतिक द्वंद के चलते किसी भी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना अशोभनीय है. जिसकी हमारा समाज निंदा करता है और अपेक्षा करता है कि वह हमारे समाज के ऊपर की गई टिप्पणी के विरोध में माफी मांगेंगे. अगर सिंधिया ने ऐसा नहीं किया तो समाज ने सर्वसम्मति से की सिंधिया का पुतला प्रत्येक कौरव समाज के गांव के चौराहों पर जलाए जाने का निर्णय लिया है. जिसका खामियाजा उन्हें उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा.