ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ, बोले उन्होंने सरकार को वैट कम करने की सलाह देने का साहस दिखाया

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 6:51 PM IST

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम शिवराज सिंह और उनके उर्जा मंत्री पर निशाना साधा. खास बात यह रही कि उन्होंनें प्रदेश सरकार को पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की बात कहने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की है. उन्होंने बीजेपी को सिंधिया को एमपी का सीएम बना देने की सलाह भी दी है.

jyotiraditya-scindia-make-cm-in-mp-
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में बिजली कटौती को लेकर घमासान मचा हुआ है. सरकार कोल कंपनियों का बकाया नहीं चुका पा रही है, इस वजह से प्रदेश को कोयले की सप्लाई बंद कर दी गई है. जिससे प्रदेश में बिजली संकट गहरा गया है. बिजली संकट को लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर है. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम शिवराज सिंह और उनके उर्जा मंत्री पर निशाना साधा. खास बात यह रही कि उन्होंनें प्रदेश सरकार को पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की बात कहने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की है.

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ

'शिवराज सरकार के पास झूठ के अलावा कुछ भी नहीं'

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें पता है कि बिजली संकट की वजह क्या है, लेकिन उनकी हालत ऐसी है कि उन्हें वही कहना पड़ रहा है जो सरकार चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार के हां में हां मिलाना उनकी मजबूरी हो गई है जैसे वृंदावन में रहना है तो राधे राधे बोलना पड़ेगा. सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह इस समय झूठ की बौछार कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास अब कुछ बचा नहीं है और जनता को राहत देने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है.

कर्ज में डूब चुकी है सरकार
डॉक्टर गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा शिवराज सरकार कर्ज पर कर्ज लेती जा रही है. 1 साल में लगभग 20 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है, लेकिन शिवराज सरकार की झूठी घोषणाएं नहीं रुकी हैं. शिवराज को जनता के बीच जाना चाहिए और खेद व्यक्त करना चाहिए कि वह जनता से किए हुए वादे को पूरा नहीं कर पाए हैं, उन्होंने खुद का एग्जामपल देते हुए कहा कि जैसे मैं मंत्री रहते हुए रेत माफिया को नहीं रोक पाया, उसके बाद जनता के बीच जाकर मैने खेद व्यक्त किया था.


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देते हुए उनकी तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि मैं सिंधिया को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने साहस करके अपनी सरकार को यह कहा है कि प्रदेश में डीजल पेट्रोल पर वैट कम किया जाना चाहिए ताकि आम जनता को हवाई सुविधा मिल सके. इससे पहले भिंड के लहार से विधायक गोविंद सिंह एमपी की कमान सिंधिया को सौंपे जाने की मांग भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें एमपी में कमान सौंप देनी चाहिए. डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ऊर्जावान व्यक्ति हैं, कम समय में मध्य प्रदेश और ग्वालियर को इतनी फ्लाइट दे दी है, बीजेपी में अब एक सक्षम व्यक्ति आ गया है, इसलिए अब उसे मध्य प्रदेश की कमान दे देनी चाहिए.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में बिजली कटौती को लेकर घमासान मचा हुआ है. सरकार कोल कंपनियों का बकाया नहीं चुका पा रही है, इस वजह से प्रदेश को कोयले की सप्लाई बंद कर दी गई है. जिससे प्रदेश में बिजली संकट गहरा गया है. बिजली संकट को लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर है. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम शिवराज सिंह और उनके उर्जा मंत्री पर निशाना साधा. खास बात यह रही कि उन्होंनें प्रदेश सरकार को पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की बात कहने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की है.

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ

'शिवराज सरकार के पास झूठ के अलावा कुछ भी नहीं'

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें पता है कि बिजली संकट की वजह क्या है, लेकिन उनकी हालत ऐसी है कि उन्हें वही कहना पड़ रहा है जो सरकार चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार के हां में हां मिलाना उनकी मजबूरी हो गई है जैसे वृंदावन में रहना है तो राधे राधे बोलना पड़ेगा. सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह इस समय झूठ की बौछार कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास अब कुछ बचा नहीं है और जनता को राहत देने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है.

कर्ज में डूब चुकी है सरकार
डॉक्टर गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा शिवराज सरकार कर्ज पर कर्ज लेती जा रही है. 1 साल में लगभग 20 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है, लेकिन शिवराज सरकार की झूठी घोषणाएं नहीं रुकी हैं. शिवराज को जनता के बीच जाना चाहिए और खेद व्यक्त करना चाहिए कि वह जनता से किए हुए वादे को पूरा नहीं कर पाए हैं, उन्होंने खुद का एग्जामपल देते हुए कहा कि जैसे मैं मंत्री रहते हुए रेत माफिया को नहीं रोक पाया, उसके बाद जनता के बीच जाकर मैने खेद व्यक्त किया था.


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देते हुए उनकी तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि मैं सिंधिया को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने साहस करके अपनी सरकार को यह कहा है कि प्रदेश में डीजल पेट्रोल पर वैट कम किया जाना चाहिए ताकि आम जनता को हवाई सुविधा मिल सके. इससे पहले भिंड के लहार से विधायक गोविंद सिंह एमपी की कमान सिंधिया को सौंपे जाने की मांग भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें एमपी में कमान सौंप देनी चाहिए. डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ऊर्जावान व्यक्ति हैं, कम समय में मध्य प्रदेश और ग्वालियर को इतनी फ्लाइट दे दी है, बीजेपी में अब एक सक्षम व्यक्ति आ गया है, इसलिए अब उसे मध्य प्रदेश की कमान दे देनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.