भिंड। लहार अनुभाग में पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन और एसडीओपी लहार दिनेश सिंह बैश्य के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत लहार थाना प्रभारी उपेंद्र छारी और क्राइम ब्रांच प्रभारी सत्यवीर सिंह सहित अमायन थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह और लहार थाना उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह कुशवाह ने मुखबिर की सूचना पर सम्मलित कार्रवाई को अंजाम दिया है.
इस कार्रवाई में लहार थाना अंतर्गत शिकरी रोड पर खेत में बनी एक कोठी से शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है, जिसमें तलाशी के दौरान 6 पेटी प्लेन शराब, 23 क़्वाटर मसाला शराब, 323 क़्वाटर देसी शराब, लगभग 58.140 लीटर शराब जब्त की गई है.
मौके से क्वाटर शील्ड करने की मशीन, नापने का प्लास्टिक का पैमाना, 6 झाल प्लास्टिक के खाली क्वाटर, थर्मामीटर, प्लेन मसाला, स्टीक भी बरामद किए गए है. वहीं आरोपी सोनू मौके से भागने में सफल रहा जिसे गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाकर उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. आरोपी के खिलाफ लहार थाने में मुकदमा कायम किया गया.
उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक आदिल खान, आरक्षक सतेंद्र सिंह भदौरिया, सतेंद्र यादव, अवधेश चौहान, जितेंद्र यादव, राघवेंद्र गुर्जर, उग्रसेन गुर्जर, विशाल भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही.