भिंड। मुरैना जिले में अब तक जहरीली शराब से 21 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पर भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा के गांव अकलौनी से शराब बनाने का कारखाना सामने आया है. यह घटना राज्यमंत्री का गांव है. खास बात यह है की अवैध शराब के गोरखपुर धंधे के लिए शराब माफिया ने शराब बोतल पैकिंग मशीन भी लगा रखी है, लेकिन अब तक प्रशासन इस ओर कोई कड़े कदम नहीं उठा सका है.
सोशल मीडिया पर शराब पैकिंग का वीडियो वायरल
मामले का खुलासा एक अवैध शराब फ़ैक्ट्री से जुड़े युवक द्वारा हुआ है. जिसने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक वीडीओ शेयर किया, जिसमें उसके साथी अवैध शराब की पैकिंग कर रहे थे. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अधिकारियों के रटे रटाए जवाब
वीडियो वायरल होने पर जब इस संबंध में आबकरी विभाग से बात हुई तो उन्होंने मामले की पुष्टि तो कर दी, लेकिन कार्रवाई के नाम पर रटे रटाए जवाब दिए. अधिकारी का कहना है कि मामला जानकारी में आया है और टीम भेजकर कार्रवाई की जाएगी.
राज्यमंत्री के गृहग्राम में शराब माफिया के हौसले बुलंद
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो अकलौनी गांव का बताया जा रहा है. यह मेहगांव से विधायक और राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का ग्रह ग्राम है. ऐसे में क़यास कहा जा रहा है कि कोई भी अधिकारी इस क्षेत्र में मंत्री के वर्चस्व की वजह से कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पता है, जिसकी वजह से माफिया के हौसले बुलंद हैं.
मुरैना जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपना लिया है ऐसे में भिंड ज़िले में चल रहे अवैध शराब के धंधे पर कितना लगाम कसी जाती है और कब तक इन शराब माफिया पर कार्रवाई हो पाती है.