New Year 2024 Wishes Messages: नए साल का आगाज हो चुका है, हर कोई एक दूसरे को 2024 के शुभारंभ की बधाई दे रहा है. कोई फोन पर तो कोई मिलकर बधाइयों का इजहार कर रहा है, लेकिन अगर आप भी अपने खास और प्रियजनों को अनोखे अन्दाज में करना चाहते हैं न्यू ईयर विश तो शेरो-शायरी से बेहतर क्या होगा. अपने दिल की बात कहने के लिए भावनाओं से संजोए हुए शब्द दिल की गहराइयों म उतर जाते हैं, ये कुछ खास शायरियां जिनके जरिए आप अपने जज्बात और दिल की बात आप अपने खास दोस्तों और दिल के करीबी लोगों तक मेसेज या व्हाट्सप से पहुंचा कर नई साल की बधाई दे सकते हैं.
- Happy New Year Wishes 2024:
दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे, दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे,
यही दुआ करते हैं हम उपरवाले से, कि आने वाले साल में आप रहें दुनिया से आगे.
नया साल आपको बहुत-बहुत मुबारक हो. - Happy New Year Shayari 2024
हम दिल से दुआ करते हैं जब नया साल आता है,
आपको वह सब मिले, जो आपका दिल चाहता है.
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं. - हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2024
नया साल आया बनकर उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं. - New Year Wishesh 2024
बीत गया जो साल उसे भूल जाएं,
इस नए साल को अब गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सिर झुका के,
इस नववर्ष में सारे सपने पूरे हों आपके.
नूतन वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं. - न्यू ईयर शायरी 2024
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएगी.
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का,
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी
हैप्पी न्यू ईयर.
Disclaimer: ऐसी ही मजेदार और काम की जानकारियों के लिए जुड़े रहे ETV भारत के साथ, आप हमारे व्हाट्सअप चैनल को फॉलो कर न्यूज अप्डेट्स भी प्राप्त कर सकते हैं.