ETV Bharat / state

Guru Gochar 2023: गुरु के गोचर से बन रहा अखंड साम्राज्य योग, इन राशियों की बदलने वाली है किस्मत - अखंड साम्राज्य योग 2023 प्रभाव

वैदिक ज्योतिष में वर्णित नवग्रहों में शनि और देव गुरु बृहस्पति का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है. जहां शनि 17 जनवरी से कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं, तो वहीं देव गुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को मीन राशि से निकल कर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. जानिए अपने राशि के बारे में कि कब से आपकी किस्मत के सितारे बुलंद होने वाला है.

Guru Gochar 2023
गुरु गोचर 2023
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 6:45 PM IST

भिंड। इस साल शनि का राशि परिवर्तन कर कुंभ में लौटना अन्य ग्रहों के गोचर से विशेष योग बना रहा है. 22 अप्रैल को मेष राशि में गुरु का गोचर होने से दोनों ग्राहकों का प्रभाव अखंड साम्राज्य राजयोग बना रहा है. ऐसे में 4 ऐसी राशियां हैं, जिनकी किस्मत इस विशेष योग की बदौलत सकारात्मक रूप से बदलने वाली है. आइए जानते हैं कहीं आपकी किस्मत भी तो नहीं बदलने वाली है. बीती 17 जनवरी को विशेष संयोग के साथ 30 साल बाद राशि परिवर्तन के साथ शनि महाराज अपनी राशि कुंभ में प्रवेश कर चुके हैं. वे अब आने वाले ढाई वर्षों तक इसी राशि में रहेंगे.

अखंड साम्राज्य राजयोग बन रहा: ग्रह दशाओं का बदलाव राशियों पर प्रभाव छोड़ता है. पुरातनकाल से ही नक्षत्र गणना के जरिए ज्योतिषविद राशियों के समय की भविष्यवाणी करते आए हैं. इस साल 17 जनवरी को न्याय और सच्चाई के देव शनि राशि परिवर्तन के साथ अपनी स्वराशि यानि मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश कर चुके हैं और अब 22 अप्रैल को भाग्य वृद्धि करने वाले देव बृहस्पति भी गोचर कर रहे हैं. दोनों ग्रहों के गोचर से बहुत ही खास योग अखंड साम्राज्य राजयोग बनने जा रहा है, जो कुछ राशियों के जातकों का भाग्य पलट कर, उनकी किस्मत चमका देगा. मान्यता है कि जिस जातक की कुंडली में यह राजयोग बनता है उसे व्यापार, करियर और हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां मिलती है. उसे पूरे जीवन भर कभी धन की कमी नहीं रहती. इस योग से कुंडली में बन रहे कुप्रभाव भी बेअसर हो जाते हैं.

Shani Gochar 2023: शनि की ढैया-साढ़े साती से पीड़ित 5 राशि के लोगों की अगले ढाई साल तक चमकेगी किस्मत

इस वजह से बनता है अखंड साम्राज्य योग: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार नक्षत्र और पंचांग की गणना ग्रह और राशियों की स्थिति निर्धारित करती है. माना जाता है कि, अखंड साम्राज्य योग सिर्फ वृश्चिक, कुंभ, सिंह और वृषभ राशियों में बनता है, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह योग सिर्फ स्थित लग्न वाली कुंडलियों में ही बनता है. जो केवल ये चार राशियां हैं. इसके साथ ही यह विशेष फलदायी योग तब भी बनता है जब गुरु कुंडली लग्न के दूसरे, पांचवे या ग्यारहवें घर का स्वामी हो. वृषभ लग्न के लिए गुरु जब 11वें भाव, कुंभ के लिए दूसरे और 11वें भाव, सिंह लग्न में 5वें भाव वृश्चिक में दूसरे और 5वें भाव का कारक होता है. वहीं चंद्रमा के साथ अगर कुंडली के दूसरे, 9वें और 11वें घर में गुरु मजबूत स्थिति में मौजूद है तब भी यह विशेष राजयोग बनता है. साथ ही जब कुंडली लग्न के दूसरे, 10वें और 11वें भाव के स्वामी ग्रह एक साथ केंद्र में मौजूद हों तो अखंड साम्राज्य योग बनता है, जो राशियों के जातकों के लिए बहुत शुभ और सुखद होता है.

Rahu Ketu Gochar 2023: राहु-केतु चलेंगे उल्टी चाल, बनाएंगे चांडाल योग, इन राशि वालों की बढ़ेगी परेशानी

इन राशियों की बदलेगी किस्मत:
मेष: इस राशि के जातकों की कुंडली में गुरु के गोचर के साथ ही अखंड साम्राज्य योग बनाने जा रहा है. यह योग उनके समय को शुभ बनाएगा, करियर व्यापार में लाभ होगा, आय के स्रोत में वृद्धि होगी जिससे धन आगमन बढ़ेगा. अटका धन भी वापस मिलने के आसार हैं. करियर में प्रमोशन और इंक्रीमेंट का योग भी बन रहा है.

मिथुन: अखंड साम्राज्य योग के प्रभाव से आर्थिक परिस्थियां बेहतर होंगी. इन जातकों के लिए शनि और गुरु दोनों ही ग्रहों का गोचर फलदायी रहेगा, क्यूंकि एक तरफ शनि ढैया समाप्त हो चुकी है, वहीं गुरु आपकी किस्मत बदल रहे हैं. पैतृक संपत्ति मिलने के आसार हैं. जॉब में इनक्रीमेंट और प्रमोशन दोनों मिल सकते हैं. बिजनेस में भी भारी मुनाफा होगा.

सिंह: इस राशि जातकों के लिए गुरु का गोचर अखंड साम्राज्य राजयोग बना रहा है, जिससे नौकरीपेशा जातकों को करियर में लाभ मिलेगा. जॉब में प्रमोशन मिल सकता है. व्यापारी वर्ग के जातकों को व्यापार में धन लाभ, मुनाफा और व्यापार में वृद्धि का योग भी बन रहा है. संतान प्राप्ति का सुख भी मिलने के आसार हैं.

मकर: इस राशि के जातकों की कुंडली में गुरु और शनि दोनों ही ग्रह दूसरे भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान आपको अचानक धन प्राप्ति होगी, लम्बे समय से अटका धन भी वापस मिलेगा. परिवार में खुशियां और रिश्ते मधुर होंगे. जिस काम में हाथ डालेंगे उसमे सफलता हासिल होगी.

भिंड। इस साल शनि का राशि परिवर्तन कर कुंभ में लौटना अन्य ग्रहों के गोचर से विशेष योग बना रहा है. 22 अप्रैल को मेष राशि में गुरु का गोचर होने से दोनों ग्राहकों का प्रभाव अखंड साम्राज्य राजयोग बना रहा है. ऐसे में 4 ऐसी राशियां हैं, जिनकी किस्मत इस विशेष योग की बदौलत सकारात्मक रूप से बदलने वाली है. आइए जानते हैं कहीं आपकी किस्मत भी तो नहीं बदलने वाली है. बीती 17 जनवरी को विशेष संयोग के साथ 30 साल बाद राशि परिवर्तन के साथ शनि महाराज अपनी राशि कुंभ में प्रवेश कर चुके हैं. वे अब आने वाले ढाई वर्षों तक इसी राशि में रहेंगे.

अखंड साम्राज्य राजयोग बन रहा: ग्रह दशाओं का बदलाव राशियों पर प्रभाव छोड़ता है. पुरातनकाल से ही नक्षत्र गणना के जरिए ज्योतिषविद राशियों के समय की भविष्यवाणी करते आए हैं. इस साल 17 जनवरी को न्याय और सच्चाई के देव शनि राशि परिवर्तन के साथ अपनी स्वराशि यानि मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश कर चुके हैं और अब 22 अप्रैल को भाग्य वृद्धि करने वाले देव बृहस्पति भी गोचर कर रहे हैं. दोनों ग्रहों के गोचर से बहुत ही खास योग अखंड साम्राज्य राजयोग बनने जा रहा है, जो कुछ राशियों के जातकों का भाग्य पलट कर, उनकी किस्मत चमका देगा. मान्यता है कि जिस जातक की कुंडली में यह राजयोग बनता है उसे व्यापार, करियर और हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां मिलती है. उसे पूरे जीवन भर कभी धन की कमी नहीं रहती. इस योग से कुंडली में बन रहे कुप्रभाव भी बेअसर हो जाते हैं.

Shani Gochar 2023: शनि की ढैया-साढ़े साती से पीड़ित 5 राशि के लोगों की अगले ढाई साल तक चमकेगी किस्मत

इस वजह से बनता है अखंड साम्राज्य योग: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार नक्षत्र और पंचांग की गणना ग्रह और राशियों की स्थिति निर्धारित करती है. माना जाता है कि, अखंड साम्राज्य योग सिर्फ वृश्चिक, कुंभ, सिंह और वृषभ राशियों में बनता है, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह योग सिर्फ स्थित लग्न वाली कुंडलियों में ही बनता है. जो केवल ये चार राशियां हैं. इसके साथ ही यह विशेष फलदायी योग तब भी बनता है जब गुरु कुंडली लग्न के दूसरे, पांचवे या ग्यारहवें घर का स्वामी हो. वृषभ लग्न के लिए गुरु जब 11वें भाव, कुंभ के लिए दूसरे और 11वें भाव, सिंह लग्न में 5वें भाव वृश्चिक में दूसरे और 5वें भाव का कारक होता है. वहीं चंद्रमा के साथ अगर कुंडली के दूसरे, 9वें और 11वें घर में गुरु मजबूत स्थिति में मौजूद है तब भी यह विशेष राजयोग बनता है. साथ ही जब कुंडली लग्न के दूसरे, 10वें और 11वें भाव के स्वामी ग्रह एक साथ केंद्र में मौजूद हों तो अखंड साम्राज्य योग बनता है, जो राशियों के जातकों के लिए बहुत शुभ और सुखद होता है.

Rahu Ketu Gochar 2023: राहु-केतु चलेंगे उल्टी चाल, बनाएंगे चांडाल योग, इन राशि वालों की बढ़ेगी परेशानी

इन राशियों की बदलेगी किस्मत:
मेष: इस राशि के जातकों की कुंडली में गुरु के गोचर के साथ ही अखंड साम्राज्य योग बनाने जा रहा है. यह योग उनके समय को शुभ बनाएगा, करियर व्यापार में लाभ होगा, आय के स्रोत में वृद्धि होगी जिससे धन आगमन बढ़ेगा. अटका धन भी वापस मिलने के आसार हैं. करियर में प्रमोशन और इंक्रीमेंट का योग भी बन रहा है.

मिथुन: अखंड साम्राज्य योग के प्रभाव से आर्थिक परिस्थियां बेहतर होंगी. इन जातकों के लिए शनि और गुरु दोनों ही ग्रहों का गोचर फलदायी रहेगा, क्यूंकि एक तरफ शनि ढैया समाप्त हो चुकी है, वहीं गुरु आपकी किस्मत बदल रहे हैं. पैतृक संपत्ति मिलने के आसार हैं. जॉब में इनक्रीमेंट और प्रमोशन दोनों मिल सकते हैं. बिजनेस में भी भारी मुनाफा होगा.

सिंह: इस राशि जातकों के लिए गुरु का गोचर अखंड साम्राज्य राजयोग बना रहा है, जिससे नौकरीपेशा जातकों को करियर में लाभ मिलेगा. जॉब में प्रमोशन मिल सकता है. व्यापारी वर्ग के जातकों को व्यापार में धन लाभ, मुनाफा और व्यापार में वृद्धि का योग भी बन रहा है. संतान प्राप्ति का सुख भी मिलने के आसार हैं.

मकर: इस राशि के जातकों की कुंडली में गुरु और शनि दोनों ही ग्रह दूसरे भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान आपको अचानक धन प्राप्ति होगी, लम्बे समय से अटका धन भी वापस मिलेगा. परिवार में खुशियां और रिश्ते मधुर होंगे. जिस काम में हाथ डालेंगे उसमे सफलता हासिल होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.