ETV Bharat / state

Gajlaxmi Rajyog 2023: गुरु के गोचर से बना गजलक्ष्मी योग, इन 4 राशियों को मिलेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैया से राहत - गजलक्ष्मी राजयोग प्रभाव और शनि की साढ़ेसाती

Guru Gochar in Mesh Rashi: जब भी ग्रह दशा और नक्षत्रों में कोई बदलाव होता है तो ज्योतिष शास्त्र में इनके विशेष मायने होते हैं, ऐसे ही जब ग्रह कुंडली या राशि में एक दूसरे साथ होते हैं तो इनके आपसी प्रभाव से योग और राजयोग का निर्माण होता है. ज्योतिष शास्त्र में 32 राजयोगों का वर्णन हैं इनमे से एक गजलक्ष्मी राजयोग का शुभारंभ इसी महीने की 22 तारीख से हुआ है, जिसके फल स्वरूप 4 राशियों के जातकों को शनि की साढ़ेसाती और ढैया से भी राहत मिलने वाली है.

Gajlaxmi Rajyog 2023
गजलक्ष्मी राजयोग 2023
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 9:39 AM IST

Guru Gochar in Mesh Rashi: ज्योतिष शास्त्र में गजलक्ष्मी राजयोग को बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है, इस राजयोग का निर्माण तब होता है जब किसी राशि में बृहस्पति के साथ राहु की मौजूदगी हो तब गुरु और राहू की युति से गजलक्ष्मी राजयोग बनता है. वर्तमान में राहु मेष राशि में पहले से ही मौजूद थे, वहीं पिछले हफ़्ते ही 22 अप्रैल को अलसुबह 3:33 बजे पर बृहस्पति भी मेश राशि में गोचर कर गए ऐसे में दोनों ग्रहों के एक साथ आने से मेष राशि में गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है जो शनि के दुष्प्रभाव को कम करने का काम करेगा. चूंकि इस राजयोग फलदायी माना जाता है ऐसे में ज्योतिष गणना के मुताबिक इसके प्रभाव से राशि चक्र की 4 राशियां मिथुन कर्क, तुला और मीन के जातकों की कुंडली में शुभ समय के संकेत मिल रहे हैं.

मिथुन: गुरु इस राशि के आय और लाभ के भाव यानी एकादश भाव में हैं और मिथुन राशि के इस भाव में गजलक्ष्मी राज योग बन रहा है जिसके फल स्वरूप मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. नौकरी पेशा जातकों को जल्द पदोन्नति की ख़ुशी मिल सकती है, जीवन में सकारात्मकता का प्रवाह होगा. जीवन में आर्थिक रूप से मज़बूती आएगी.

कर्क: इस राशि के जातकों के कुंडली के दशम भाव यानी करियर के भाव में गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा था, जिसके शुभ प्रभाव से जातकों को बड़ा आर्थिक लाभ होने का योग बन रहा है. इस राशि के जातकों भाग्य उनका साथ देगा, व्यापारी जातकों को बिजनिस में कामयाबी के प्रबल योग हैं.

इन खबरों पर भी एक नजर:

तुला: गजलक्ष्मी राजयोग इस राशि के सातवें भाव में बन रहा है, जो विवाह और पार्टनरशिप का भाव है ऐसे में इस राजयोग के प्रभाव से आपके रुके काम पूरे होंगे, धन प्राप्ति के साथ पैतृक संपत्ति को लेकर भी लाभ मिलने का योग बन रहा है.

मीन: मीन राशि की कुंडली के दूसरे भाव जो धन और परिवार का भाव में है. गजलक्ष्मी योग का निर्माण हो रहा है, जिसके फल स्वरूप आने वाला समय इस राशि के जातकों के लिए पारिवारिक रिश्तों में मधुरता लाएगा. नौकरी पेशा जातकों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलने के आसार हैं, जातकों को धन लाभ का भी योग हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

Guru Gochar in Mesh Rashi: ज्योतिष शास्त्र में गजलक्ष्मी राजयोग को बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है, इस राजयोग का निर्माण तब होता है जब किसी राशि में बृहस्पति के साथ राहु की मौजूदगी हो तब गुरु और राहू की युति से गजलक्ष्मी राजयोग बनता है. वर्तमान में राहु मेष राशि में पहले से ही मौजूद थे, वहीं पिछले हफ़्ते ही 22 अप्रैल को अलसुबह 3:33 बजे पर बृहस्पति भी मेश राशि में गोचर कर गए ऐसे में दोनों ग्रहों के एक साथ आने से मेष राशि में गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है जो शनि के दुष्प्रभाव को कम करने का काम करेगा. चूंकि इस राजयोग फलदायी माना जाता है ऐसे में ज्योतिष गणना के मुताबिक इसके प्रभाव से राशि चक्र की 4 राशियां मिथुन कर्क, तुला और मीन के जातकों की कुंडली में शुभ समय के संकेत मिल रहे हैं.

मिथुन: गुरु इस राशि के आय और लाभ के भाव यानी एकादश भाव में हैं और मिथुन राशि के इस भाव में गजलक्ष्मी राज योग बन रहा है जिसके फल स्वरूप मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. नौकरी पेशा जातकों को जल्द पदोन्नति की ख़ुशी मिल सकती है, जीवन में सकारात्मकता का प्रवाह होगा. जीवन में आर्थिक रूप से मज़बूती आएगी.

कर्क: इस राशि के जातकों के कुंडली के दशम भाव यानी करियर के भाव में गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा था, जिसके शुभ प्रभाव से जातकों को बड़ा आर्थिक लाभ होने का योग बन रहा है. इस राशि के जातकों भाग्य उनका साथ देगा, व्यापारी जातकों को बिजनिस में कामयाबी के प्रबल योग हैं.

इन खबरों पर भी एक नजर:

तुला: गजलक्ष्मी राजयोग इस राशि के सातवें भाव में बन रहा है, जो विवाह और पार्टनरशिप का भाव है ऐसे में इस राजयोग के प्रभाव से आपके रुके काम पूरे होंगे, धन प्राप्ति के साथ पैतृक संपत्ति को लेकर भी लाभ मिलने का योग बन रहा है.

मीन: मीन राशि की कुंडली के दूसरे भाव जो धन और परिवार का भाव में है. गजलक्ष्मी योग का निर्माण हो रहा है, जिसके फल स्वरूप आने वाला समय इस राशि के जातकों के लिए पारिवारिक रिश्तों में मधुरता लाएगा. नौकरी पेशा जातकों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलने के आसार हैं, जातकों को धन लाभ का भी योग हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.