ETV Bharat / state

कोरोना अपडेटः भिंड में 4 नए कोरोना मरीज आए सामने, कुल संख्या 119 - corona update bhind

भिंड में रविवार को 4 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. चारों ही मरीज भिंड शहर के ही रने वाले हैं, जिसके बाद अब जिले में कुल 35 एक्टिव मामले हो गए हैं.

district hospital
जिला अस्पताल
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:15 AM IST

भिंड। जिले में रविवार को फिर 4 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या 119 पर पहुंच गयी है, हालांकि अब तक 84 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, ऐसे में जिले में कुल एक्टिव मामले 35 हो गए हैं. वहीं दिनों दिन मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

जिले में शनिवार को भेजी 136 संदिग्धों की रिपोर्ट रविवार शाम आने के बाद जनसम्पर्क विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर 4 नए मरीजों के पॉजिटिव आने की जानकारी दी गई है. ये चारों मरीज शहर के अलग-अलग हिस्सों से पॉजिटिव पाये गये हैं. इन मरीजों की जानकारी सामने आने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इनसे संपर्क में आये लोगों की जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दी है. सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया है, जिला प्रशासन की और से भी 3 गांव में कंटेनमेंट एरिया बनाने के लिए टीम मौके पर पहुंच चुकी है. अब तक भिंड जिले में कोरोना के कुल मामले 119 हो चुके हैं.

भिंड में मरीजों की संख्या जिस हिसाब से बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. अब तक सामने आए 119 मरीजों में से 84 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से घर भेजा जा चुका है. जिले में एक्टिव मामले कुल 35 रह गए हैं. वहीं अनलॉक 0.1 के बाद से बाजार खुलने लगे हैं. दुकानदारों को कई शर्तों के साथ दुकानों से सामान बेचने की इजाजत दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग आपस में और ज्यादा संपर्क में आ रहे हैं, यही कारण है कि संक्रमण की दर भी बढ़ गई है.

भिंड। जिले में रविवार को फिर 4 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या 119 पर पहुंच गयी है, हालांकि अब तक 84 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, ऐसे में जिले में कुल एक्टिव मामले 35 हो गए हैं. वहीं दिनों दिन मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

जिले में शनिवार को भेजी 136 संदिग्धों की रिपोर्ट रविवार शाम आने के बाद जनसम्पर्क विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर 4 नए मरीजों के पॉजिटिव आने की जानकारी दी गई है. ये चारों मरीज शहर के अलग-अलग हिस्सों से पॉजिटिव पाये गये हैं. इन मरीजों की जानकारी सामने आने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इनसे संपर्क में आये लोगों की जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दी है. सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया है, जिला प्रशासन की और से भी 3 गांव में कंटेनमेंट एरिया बनाने के लिए टीम मौके पर पहुंच चुकी है. अब तक भिंड जिले में कोरोना के कुल मामले 119 हो चुके हैं.

भिंड में मरीजों की संख्या जिस हिसाब से बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. अब तक सामने आए 119 मरीजों में से 84 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से घर भेजा जा चुका है. जिले में एक्टिव मामले कुल 35 रह गए हैं. वहीं अनलॉक 0.1 के बाद से बाजार खुलने लगे हैं. दुकानदारों को कई शर्तों के साथ दुकानों से सामान बेचने की इजाजत दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग आपस में और ज्यादा संपर्क में आ रहे हैं, यही कारण है कि संक्रमण की दर भी बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.