भिंड। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बनाई गई नई नगर पंचायतों को कांग्रेस सरकार द्वारा निरस्त कर दिया गया था. उन सभी पंचायतों को फिर से बहाल करने के लिए प्रदेश के पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा.
उन्होंने लिखा है कि गोहद की मालनपुर और मेहगांव की नगर पंचायत बनाया गया था, लेकिन कमलनाथ सरकार द्वारा उन पंचायतों को निरस्त कर दिया गया, जबकि इनका वार्ड विभाजन और परसीमन का कार्य भी पूरा हो चुका था. पूर्व मंत्री ने इन नगर पंचायतों को फिर बहाल करने का निवेदन किया है, जिससे क्षेत्र में विकास का कार्य शुरू हो सके.