ETV Bharat / state

भिंड टोल प्लाजा पर 30 राउंड फायरिंग, एक कर्मचारी घायल - Umri Village

भिंड में शनिवार रात टोल प्लाजा पर 6 से ज्यादा अज्ञात बदमाशों ने करीब 30 राउंड फायरिंग कर दी. इस हादसे में एक कर्मचारी को भी गोली लग गई है.

Firing on toll plaza bhind
टोल प्लाजा पर फायरिंग
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:51 PM IST

भिंड। गोपालपुरा स्टेट हाईवे के उमरी गांव पर बने टोल पर शनिवार देर रात 6 से ज्यादा अज्ञात बदमाशों ने पहले को टोल नहीं चुकाया और फिर करीब 30 राउंड फायरिंग भी कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली टोल बूथ में बैठे कर्मचारी को लगी है, जिस कारण वह घायल हो गया है.

टोल प्लाजा पर फायरिंग

CCTV में कैद हुई घटना

टोल प्लाजा के सुरक्षा प्रबंधक ने बताया की घटना शनिवार रात करीब 1 बजे की है. देर रात सुदीप यादव नाम का युवक कुछ रेत के ट्रैक्टर बगैर टोल दिए निकालने के लिए पहुंचा था. जब टोल पर सिक्योरिटी मैनेजर ने टोल पर बगैर पैसे दिए नहीं निकलने की बात कही तो उसने फोन करके कुछ और लोगों को बुलाया और फायरिंग कर दी. बदमाशों ने ऐसी फायरिंग कि एक गोली टोल प्लाजा के टोल बूथ में घुसती हुई अंदर काम कर रहे कर्मचारी के सिर से छूती हुई निकल गई, जिससे वह घायल भी हो गया. घटना टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. वहीं मौके पर खाली कारतूस भी पड़े हुए हैं.

Firing on toll plaza bhind
टोल प्लाजा पर फायरिंग

पढ़े- पर्यवेक्षक के सामने कांग्रेसियों में जमकर मारपीट, दो अस्पताल में भर्ती

दहशत में टोलकर्मी

घटना की जानकारी रात में ही डायल 100 को दे दी गई थी, जिस पर डायल 100 कर्मचारियों ने घायल को MLC के लिए भेज दिया, लेकिन मौके पर अब तक पुलिस जायजा लेने नहीं पहुंची है. वहीं टोलकर्मियों में दहशत का माहौल है.

भिंड। गोपालपुरा स्टेट हाईवे के उमरी गांव पर बने टोल पर शनिवार देर रात 6 से ज्यादा अज्ञात बदमाशों ने पहले को टोल नहीं चुकाया और फिर करीब 30 राउंड फायरिंग भी कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली टोल बूथ में बैठे कर्मचारी को लगी है, जिस कारण वह घायल हो गया है.

टोल प्लाजा पर फायरिंग

CCTV में कैद हुई घटना

टोल प्लाजा के सुरक्षा प्रबंधक ने बताया की घटना शनिवार रात करीब 1 बजे की है. देर रात सुदीप यादव नाम का युवक कुछ रेत के ट्रैक्टर बगैर टोल दिए निकालने के लिए पहुंचा था. जब टोल पर सिक्योरिटी मैनेजर ने टोल पर बगैर पैसे दिए नहीं निकलने की बात कही तो उसने फोन करके कुछ और लोगों को बुलाया और फायरिंग कर दी. बदमाशों ने ऐसी फायरिंग कि एक गोली टोल प्लाजा के टोल बूथ में घुसती हुई अंदर काम कर रहे कर्मचारी के सिर से छूती हुई निकल गई, जिससे वह घायल भी हो गया. घटना टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. वहीं मौके पर खाली कारतूस भी पड़े हुए हैं.

Firing on toll plaza bhind
टोल प्लाजा पर फायरिंग

पढ़े- पर्यवेक्षक के सामने कांग्रेसियों में जमकर मारपीट, दो अस्पताल में भर्ती

दहशत में टोलकर्मी

घटना की जानकारी रात में ही डायल 100 को दे दी गई थी, जिस पर डायल 100 कर्मचारियों ने घायल को MLC के लिए भेज दिया, लेकिन मौके पर अब तक पुलिस जायजा लेने नहीं पहुंची है. वहीं टोलकर्मियों में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.