भिंड। जिले के मौ थाना क्षेत्र में घर के बाहर ट्रैक्टर रखने से मना करने के मामूली विवाद पर दबंगों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दो लोग गोली लगने से गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. वहीं मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
दरअसल मौ थाना क्षेत्र के जारेठ गांव में प्रेम राजपूत को अपने पड़ोसियों को अपने घर के बाहर ट्रैक्टर खड़ा करने से रोकना महंगा साबित हो गया. मामूली विवाद में पड़ोसियों ने प्रेम सिंह राजपूत के परिवार पर 9 फायर किए. जिसमें प्रेम सिंह और उनके बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं घटना की सूचना पुलिस को जब तक दी गई, और पुलिस तब तक पहुंची तो आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
वहीं हाल ही में हुई मारपीट और हत्या जैसे कई मामले सामने आने पर एसपी नगेंद्र सिंह ने कहा कि जो भी हत्या मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है, वह या तो पति पत्नी के बीच हो रहे झगड़े या पड़ोसियों में विवाद पर आधारित है, जिसका एक बड़ा कारण है कि अब लोग धीरे-धीरे इस लॉकडाउन से तनाव महसूस कर रहे हैं.