भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में 2 दिन पहले तेज रफ्तार कार गौरी सरोवर में गिर गई थी, जिसमें एक युवक सवार था, और उसकी जान बचाने के लिए एक बुजुर्ग वकील ने अपनी जान की परवाह किए बगैर गौरी सरोवर में छलांग लगा दी थी, और उस डूबते युवक की जान बचाई थी, कार सवार युवक की जान बचाने वाले बुजुर्ग वकील महेश मिश्रा का रेस्क्यू वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं जिस तरह बुजुर्ग वकील ने अपनी जान पर खेलकर युवक की जान बचाई. उसके लिए उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है.
दीपावली के अगले दिन हुआ था हादसा
गौरी सरोवर रोड पर एक तेज रफ्तार कार चला रहा युवक कार की स्पीड पर अपना नियंत्रण खो बैठा. इस दौरान कार गौरी सरोवर की रेलिंग तोड़ते हुए सीधा तालाब में जा गिरी. हादसे के समय कार में सवार युवक अकेला था. जिसे महेश मिश्रा द्वारा बचा लिया गया.
बुजुर्ग एडवोकेट महेश मिश्रा ने बचाई जान
गौरी सरोवर के किनारे रहने वाले एडवोकेट महेश मिश्रा ने बताया, कि वह गोवर्धन पूजा के लिए जा थे. इस बीच अचानक धमाके जैसी आवाज सुनी, तो बाहर तालाब में एक कर डूबती देखकर तुरंत तालाब के किनारे पर पहुंचे. और तालाब में कूदकर युवक के पास पहुंचे. इस दौरान पीछे आए लोगों ने पानी भरने की रबर की पाइप उनके पास फेंकी. और काफी मशक्कत के बाद उन्होंने पाइप के सहारे युवक को किनारे तक लाकर उसकी जान बचाई. इससे पहले भी एक बार महेश मिश्रा इसी तरह के हादसे में कुछ लोगों की जान बचा चुके हैं.