ETV Bharat / state

सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 1:50 PM IST

पावई थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Police at the scene
घटनास्थल की तस्वीर

भिंड। पावई थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुस्साए पीड़ित परिवार ने ट्रैक्टर चालक और भिंड जिला अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ जमकर हंगामा किया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों ने बिना जांच के ही महिला को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना की जानकारी देते परिजन

जिला अस्पताल में परिजनों का हंगामा
जानकारी के अनुसार महिला पावई थाना क्षेत्र में बिछौली गांव के पास पवई माता का दर्शन कर लौट रही थी, तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, साथ ही वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस के आने तक आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़कर रखा था. परिजनों ने महिला की मौत को डॉक्टरों की लापरवाही बताते हुए जिला अस्पताल के सामने हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद रहे डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की. हालांकि, हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची और समझा बुझा कर उन्हें मामला शांत कराया इसके बाद महिला का शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया.

फिर 'अ'मंगल: तेज रफ्तार कार टैंकर से टकराई, 6 छात्रों की मौत

डॉक्टर पर लापरवाही आरोप, FIR की मांग
पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद उन लोगों ने 100 नंबर पर सूचना दी थी, लेकिन करीब आधे घंटे बाद डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची. वहीं अस्पताल लाने तक महिला की सांसे चल रही थी, लेकिन डॉक्टर ने बिना देखे ही उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसे में ट्रैक्टर चालक के साथ वह डॉक्टर भी महिला की मौत के लिए जिम्मेदार है.

डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी
फिलहाल आरोपी ट्रैक्टर चालक पुलिस हिरासत में है. पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया और परिजनों को समझा बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज न होने की दशा में प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

भिंड। पावई थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुस्साए पीड़ित परिवार ने ट्रैक्टर चालक और भिंड जिला अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ जमकर हंगामा किया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों ने बिना जांच के ही महिला को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना की जानकारी देते परिजन

जिला अस्पताल में परिजनों का हंगामा
जानकारी के अनुसार महिला पावई थाना क्षेत्र में बिछौली गांव के पास पवई माता का दर्शन कर लौट रही थी, तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, साथ ही वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस के आने तक आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़कर रखा था. परिजनों ने महिला की मौत को डॉक्टरों की लापरवाही बताते हुए जिला अस्पताल के सामने हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद रहे डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की. हालांकि, हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची और समझा बुझा कर उन्हें मामला शांत कराया इसके बाद महिला का शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया.

फिर 'अ'मंगल: तेज रफ्तार कार टैंकर से टकराई, 6 छात्रों की मौत

डॉक्टर पर लापरवाही आरोप, FIR की मांग
पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद उन लोगों ने 100 नंबर पर सूचना दी थी, लेकिन करीब आधे घंटे बाद डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची. वहीं अस्पताल लाने तक महिला की सांसे चल रही थी, लेकिन डॉक्टर ने बिना देखे ही उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसे में ट्रैक्टर चालक के साथ वह डॉक्टर भी महिला की मौत के लिए जिम्मेदार है.

डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी
फिलहाल आरोपी ट्रैक्टर चालक पुलिस हिरासत में है. पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया और परिजनों को समझा बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज न होने की दशा में प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.