ETV Bharat / state

बिजली खंभे में नहीं लगे तार, फिर भी ग्रामीणों पर पड़ रही बिजली बिल की मार - mp news

भिंड के आटे थाना क्षेत्र के गांव नायब में बिजली विभाग ने 6 माह पहले बिजली पहुंचाने के लिए खंबे तो लगा दिए, लेकिन उन में बिजली पहुंचाने के लिए तार नहीं लगाए, बावजूद इसके गांववालों के घर में बिजली बिल पहुंच रहे हैं.

ग्रामीणों पर पड़ रही बिजली बिल की मार
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 12:06 AM IST

भिंड। आटे थाना क्षेत्र के गांव नायब आज बिजली जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहा है. इस गांव में बिजली विभाग ने 6 माह पहले बिजली पहुंचाने के लिए खंबे तो लगा दिए, लेकिन उन में बिजली पहुंचाने के लिए तार नहीं लगाए. लोग विभाग की इस लापरवाही से हैं गुस्साए हैं और बिजली विभाग को चोर बता रहे हैं.

ग्रामीणों पर पड़ रही बिजली बिल की मार


बिना बिजली के दिए जा रहे बिल
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग ने अब तक बिजली के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं. गांव में खंबे लगा दिए गए हैं, लेकिन उन पर तार अभी तक नहीं कसे गए. बावजूद इसके विभाग द्वारा लगातार बिजली के बिल पहुंचाए जा रहे है और शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही. हर बार सिर्फ जांच करवाकर कार्रवाई का आश्वासन दे दिया जाता है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.


मीटर लगाने आए बिजली कर्मचारियों को भगाया
ग्रामीणों का कहना है कुछ दिन पहले बिजली विभाग के कर्मचारी घरों में मीटर लगाने आए थे, लेकिन गांव वालों ने उन्हें भगा दिया. गांव वालों का कहना था कि जब हमारे घर अभी तक बिजली नहीं आई, खंभों पर तार नहीं कसे गए फिर मीटर लगा कर क्या करेंगे. जब तक उनके यहां खंभों पर तार नहीं लग जाते तब तक वे अपने घरों में मीटर नहीं लगाएंगे.

भिंड। आटे थाना क्षेत्र के गांव नायब आज बिजली जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहा है. इस गांव में बिजली विभाग ने 6 माह पहले बिजली पहुंचाने के लिए खंबे तो लगा दिए, लेकिन उन में बिजली पहुंचाने के लिए तार नहीं लगाए. लोग विभाग की इस लापरवाही से हैं गुस्साए हैं और बिजली विभाग को चोर बता रहे हैं.

ग्रामीणों पर पड़ रही बिजली बिल की मार


बिना बिजली के दिए जा रहे बिल
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग ने अब तक बिजली के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं. गांव में खंबे लगा दिए गए हैं, लेकिन उन पर तार अभी तक नहीं कसे गए. बावजूद इसके विभाग द्वारा लगातार बिजली के बिल पहुंचाए जा रहे है और शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही. हर बार सिर्फ जांच करवाकर कार्रवाई का आश्वासन दे दिया जाता है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.


मीटर लगाने आए बिजली कर्मचारियों को भगाया
ग्रामीणों का कहना है कुछ दिन पहले बिजली विभाग के कर्मचारी घरों में मीटर लगाने आए थे, लेकिन गांव वालों ने उन्हें भगा दिया. गांव वालों का कहना था कि जब हमारे घर अभी तक बिजली नहीं आई, खंभों पर तार नहीं कसे गए फिर मीटर लगा कर क्या करेंगे. जब तक उनके यहां खंभों पर तार नहीं लग जाते तब तक वे अपने घरों में मीटर नहीं लगाएंगे.

Intro:कहते हैं घर में बिजली ना हो तो बच्चों के लिए पढ़ाई का संकट मौसम में गर्मी का संकट इतना ही नहीं रात हो तो अंधेरे का संकट इंसान को परेशान कर देता है ऐसा ही कुछ हाल भिंड के नायक गांव का है जहां लोग बिजली नहीं होने से परेशान हैं क्योंकि बिजली विभाग ने यहां लाइट पहुंचाने के लिए खंबे तो गाड़ दिए लेकिन 6 महीने बाद भी उन खंभों पर बिजली के तार नहीं लगाए और बिजली के बिल पहुंचाना भी शुरू कर दिए ऐसे में अब ग्रामीणों में गुस्सा साफ दिखने लगा है ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया है


Body:भिंड के आटे थाना क्षेत्र का गांव नायब आज बिजली जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहा है इस गांव में बिजली विभाग ने 6 माह पहले बिजली पहुंचाने के लिए खंबे तो लगा दिए लेकिन उन में बिजली पहुंचाने के लिए तार नहीं लगाए ऐसे में एक लंबा अरसा बिना बिजली के काटने के बाद अब लोग विभाग की इस लापरवाही से आक्रोशित हैं और बिजली विभाग को चोर बता रहे हैं

बिना बिजली के दिए जा रहे बिल
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग ने अब तक बिजली के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं गांव में खंबे लगा दिए गए हैं लेकिन उन पर तार अभी तक नहीं कसे गए बावजूद इसके विभाग द्वारा लगातार बिजली के बिल पहुंचाए जा रहे हैं और शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही हर बार सिर्फ जांच करवाकर कार्रवाई का आश्वासन दे दिया जाता है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है

मीटर लगाने आए बिजली कर्मचारियों को भगाया
ग्रामीणों का कहना है कुछ दिन पहले बिजली विभाग के कर्मचारी घरों में मीटर लगाने आए थे लेकिन गांव वालों ने उन्हें भगा दिया गांव वालों का कहना था कि जब हमारे घर अभी तक बिजली नहीं आई खंभों पर तार नहीं कसे गए फिर मीटर लगा कर क्या करेंगे जब तक उनके यहां खंभों पर तार नहीं लग जाते तब तक वे अपने घरों में मीटर नहीं लगाएंगे

बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
इस पूरे मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने जांच कराने की बात तो की लेकिन कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया

बिजली पोल फिटिंग में भ्रष्टाचार
गांव में बिजली पहुंचाने की लगाए गए बिजली के पोल ओं में भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ है यहां लगाए गए खंबे घटिया क्वालिटी के हैं इतना ही नहीं इन खंभों को लगाने के लिए ठेकेदार द्वारा नियमों को अनदेखा करते हुए कॉल सीधा मिट्टी में लगा दिए गए हैं जबकि नियमानुसार इन पॉल को मिट्टी में गड्ढा कर उसमें सीमेंट भरने के बाद लगाया जाना था जिससे कि उनकी मजबूती बन सके लेकिन मिट्टी में सीधे पोल गाड़ने से कई जगह खंभे टेढ़े हो गए हैं और बरसात के मौसम में कभी भी गिरने का भी खतरा बना हुआ है ऐसे में किसी बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता


Conclusion:जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव गांव तक हर घर में बिजली पहुंचाने की बात कहते हैं वही नायक जैसे गांव उनके इस दावे की पोल खोल रहे हैं न जाने कितने ही ऐसे गांव हैं जो आज बिजली विभाग की लापरवाही के चलते मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं और भ्रष्ट अधिकारी शासकीय पैसे से अपनी जेबें भर रहे हैं

एनडीटीवी भारत के लिए पियूष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.