ETV Bharat / state

रेत के वर्चस्व में अंधाधुंध फायरिंग के बाद गोली लगने के बुजुर्ग गंभीर घायल - Firing incident Bharauli

भिंड जिले के भारौली थाना क्षेत्र में रेत को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे एक बुजुर्ग को गोली लगने वो गंभीर घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bhind
भारौली में फायरिंग के बाद बुजुर्ग घायल
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 7:15 PM IST

भिंड। जिले के भारौली थाना क्षेत्र में एक बार फिर रेत के वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है. यहां खेत में दबंगों को रेत की ट्रॉली या खाली करने से मना करने पर आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें एक बुजुर्ग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के साथ ही ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

भारौली में फायरिंग के बाद बुजुर्ग घायल

रेत खाली करने से रोकना पड़ा भारी

जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है. यहां भारौली थाना क्षेत्र के ग्राम भारौली हार में रहने वाले लक्ष्मीनारायण और उनके परिवार का गांव के ही दबंग गणपाल और गिरेंद्र समेत पांच लोगों से विवाद हो गया. पीड़ित के मुताबिक आज सुबह आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार के खेत में से जबरन रेत भरा जा रहा था, जब ऐसा करने पर उन्हें रोका गया तो विवाद की स्थिति बन गई और कुछ ही देर बाद आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली मौके पर मौजूद बुजुर्ग के पैर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल को ग्वालियर किया रैफर

बुजुर्ग को गोली लगने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं घटना से स्तब्ध पीड़ित परिवार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे. पुलिस और डायल 100 की मदद से घायल बुजुर्ग को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने की वजह से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

अब तक नहीं कराई FIR

वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस मामले में पीड़ितों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर भारौली पुलिस जांच में जुट गई है साथ ही पीड़ितों से पूरी मामले की जानकारी लेने ग्वालियर रवाना हो चुकी है.

रेत माफियाओं का गढ़ है भारौली

भारौली थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आम बात हो चुकी है क्योंकि यहां पहले भी कई बार रेत के वर्चस्व को लेकर रेत माफिया और दबंगों द्वारा फायरिंग मारपीट जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. क्योंकि भिंड जिले में भारौली क्षेत्र सिंध नदी से लगा हुआ है जिसकी वजह से यहां कई खदानें हैं, लेकिन सबसे ज्यादा यहां से अवैध उत्खनन और परिवहन भी होता है, बावजूद इसके ना तो माइनिंग विभाग और ना ही पुलिस प्रशासन अब तक कोई कड़े कदम उठा सका है जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

भिंड। जिले के भारौली थाना क्षेत्र में एक बार फिर रेत के वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है. यहां खेत में दबंगों को रेत की ट्रॉली या खाली करने से मना करने पर आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें एक बुजुर्ग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के साथ ही ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

भारौली में फायरिंग के बाद बुजुर्ग घायल

रेत खाली करने से रोकना पड़ा भारी

जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है. यहां भारौली थाना क्षेत्र के ग्राम भारौली हार में रहने वाले लक्ष्मीनारायण और उनके परिवार का गांव के ही दबंग गणपाल और गिरेंद्र समेत पांच लोगों से विवाद हो गया. पीड़ित के मुताबिक आज सुबह आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार के खेत में से जबरन रेत भरा जा रहा था, जब ऐसा करने पर उन्हें रोका गया तो विवाद की स्थिति बन गई और कुछ ही देर बाद आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली मौके पर मौजूद बुजुर्ग के पैर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल को ग्वालियर किया रैफर

बुजुर्ग को गोली लगने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं घटना से स्तब्ध पीड़ित परिवार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे. पुलिस और डायल 100 की मदद से घायल बुजुर्ग को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने की वजह से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

अब तक नहीं कराई FIR

वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस मामले में पीड़ितों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर भारौली पुलिस जांच में जुट गई है साथ ही पीड़ितों से पूरी मामले की जानकारी लेने ग्वालियर रवाना हो चुकी है.

रेत माफियाओं का गढ़ है भारौली

भारौली थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आम बात हो चुकी है क्योंकि यहां पहले भी कई बार रेत के वर्चस्व को लेकर रेत माफिया और दबंगों द्वारा फायरिंग मारपीट जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. क्योंकि भिंड जिले में भारौली क्षेत्र सिंध नदी से लगा हुआ है जिसकी वजह से यहां कई खदानें हैं, लेकिन सबसे ज्यादा यहां से अवैध उत्खनन और परिवहन भी होता है, बावजूद इसके ना तो माइनिंग विभाग और ना ही पुलिस प्रशासन अब तक कोई कड़े कदम उठा सका है जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.