ETV Bharat / state

प्रभात झा के बयान पर गोविंद सिंह का पलटवार, कहा- RSS झूठ बोलने की देती है ट्रेनिंग - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चीन का एजेंट बताए जाने पर कांग्रेस नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री गोविंद ने कहा है कि, प्रभात झा को आरएसएस ने झूठ बोलने, अफवाह फैलाने और जनता को गुमराह करने की ट्रेनिंग दी है.

Govind Singh
गोविंद सिंह
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 8:17 PM IST

भिंड। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चीन का एजेंट बताए जाने पर कांग्रेस नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री गोविंद ने कहा है कि, प्रभात झा को आरएसएस ने झूठ बोलने, अफवाह फैलाने और जनता को गुमराह करने की ट्रेनिंग दी है. उसी आधार पर वह इस प्रकार का बयान दे रहे हैं

गोविंद सिंह का पलटवार

लहार विधायक गोविंद सिंह कहा कि, 'बीजेपी और उनके आका आरएसएस की जो नीति है, उस पर प्रभात झा बोल रहे हैं. RSS ने आजादी की लड़ाई के समय भी अंग्रेजों का समर्थन करते हुए आंदोलन का विरोध किया था'. साथ ही गोविंद सिंह ने कहा कि 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने झा को ट्रेनिंग दी है कि, झूठ बोलो जनता को गुमराह करो और अफवाहें फैलाओ और उसी सिद्धांत पर प्रभात झा ने ये बयान दिया है.

गोविंद सिंह ने कहा कि, 'अगर कमलनाथ ने राजीव गांधी फाउंडेशन को फायदा पहुंचाया है, तो आप की सरकार है, आप जांच करवाइए और कार्रवाई करीए. केवल झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने से काम नहीं चलेगा'. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'मैं चुनौती देता हूं कि, अगर हिम्मत है तो अपने बयान के अनुरूप कार्रवाई करके दिखाएं, गृहमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक आपके हैं, तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं कराई जा रही है'. गौरतलब है कि, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा द्वारा कमलनाथ को चीन का एजेंट बताने वाले बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है

बता दें कि, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने पूर्व सीएम कमलनाथ को चीनी एजेंट बताते हुए कहा था कि, 'कमलनाथ केंद्रीय मंत्री रहते चीन के एजेंट बनकर काम कर रहे थे, आज उनको इसका जवाब देना होगा, नहीं तो यह सच गांव- गांव तक चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि, चीन के माध्यम से राजीव गांधी फाउंडेशन को लाभ पहुंचाया गया है. आज भारत और चीन के बीच तनातनी चल रही है, ऐसे में राहुल गांधी व कांग्रेस चाइना की भाषा बोल रहे हैं'.

भिंड। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चीन का एजेंट बताए जाने पर कांग्रेस नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री गोविंद ने कहा है कि, प्रभात झा को आरएसएस ने झूठ बोलने, अफवाह फैलाने और जनता को गुमराह करने की ट्रेनिंग दी है. उसी आधार पर वह इस प्रकार का बयान दे रहे हैं

गोविंद सिंह का पलटवार

लहार विधायक गोविंद सिंह कहा कि, 'बीजेपी और उनके आका आरएसएस की जो नीति है, उस पर प्रभात झा बोल रहे हैं. RSS ने आजादी की लड़ाई के समय भी अंग्रेजों का समर्थन करते हुए आंदोलन का विरोध किया था'. साथ ही गोविंद सिंह ने कहा कि 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने झा को ट्रेनिंग दी है कि, झूठ बोलो जनता को गुमराह करो और अफवाहें फैलाओ और उसी सिद्धांत पर प्रभात झा ने ये बयान दिया है.

गोविंद सिंह ने कहा कि, 'अगर कमलनाथ ने राजीव गांधी फाउंडेशन को फायदा पहुंचाया है, तो आप की सरकार है, आप जांच करवाइए और कार्रवाई करीए. केवल झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने से काम नहीं चलेगा'. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'मैं चुनौती देता हूं कि, अगर हिम्मत है तो अपने बयान के अनुरूप कार्रवाई करके दिखाएं, गृहमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक आपके हैं, तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं कराई जा रही है'. गौरतलब है कि, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा द्वारा कमलनाथ को चीन का एजेंट बताने वाले बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है

बता दें कि, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने पूर्व सीएम कमलनाथ को चीनी एजेंट बताते हुए कहा था कि, 'कमलनाथ केंद्रीय मंत्री रहते चीन के एजेंट बनकर काम कर रहे थे, आज उनको इसका जवाब देना होगा, नहीं तो यह सच गांव- गांव तक चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि, चीन के माध्यम से राजीव गांधी फाउंडेशन को लाभ पहुंचाया गया है. आज भारत और चीन के बीच तनातनी चल रही है, ऐसे में राहुल गांधी व कांग्रेस चाइना की भाषा बोल रहे हैं'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.