भिंड: लॉकडाउन के दौरान भिंड में बाहर से आने वाले लोगों का तांता लगा है, हर रोज 200 से 300 लोग दूसरे जिलों और राज्यों से भिंड पहुंच रहे हैं. इन परिवारों का पता कर स्वास्थ्य विभाग इनको होम आइसोलेट कर रहा है. जिसके लिए पोस्टर का अनोखा तरीका निकाला गया है. जिन लोगों को होम आइसोलेट किया जा रहा है उनके घरों के बाहर कोरोना वायरस के पोस्टर लगाए जा रहे हैं जिसमें लिखा हुआ है कि " कोविड-19 कृपया इनके घर न जाएं होम अंडर क्वॉरेंटाइन" साथ ही अवधि भी लिखी जा रही है.
बता दें कि बाहर से आने वाले लोग अपनी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दे रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का डर भी बना हुआ है. इस तरह से लोग न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं. जिसे देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है.
कोरोना महामारी संक्रमण के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ देवेश शर्मा के मुताबिक शहरी क्षेत्र में अब तक 54 घरों में यह पोस्टर लगाए जा चुके हैं. साथ ही तेजी से सर्वे कर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.