भिंड। खेत में लगे पेड़ को काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 2 लोगों पर गोली चला दी. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. वहीं इस मामले में पीड़ित पारिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मामला रजपुरा गांव का है. पीड़ित पक्ष के खेत से पेड़ हटाने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने तुरंत डायल हंड्रेड को बुलाया. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी विनोद पुलिस के सामने ही बंदूक लहराते हुए घूम रहा था. जब हमने पुलिसकर्मियों को इस बारे में बताया, तो उन्होंने हमें थाने में आकर रिपोर्ट लिखवाने को कहा.
पीड़ित परिवार के दो सदस्य बाइक से थाने जा रहे थे. इसी दौरान आरोपी विनोद और उसके साथियों ने गांव से 1 किलोमीटर बाहर पीड़ित परिवार के दो सदस्य को रोककर गोली मार दी. इस घटना में सीताराम नाम के शख्स की मौत हो गई. वहीं एक अन्य सदस्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने मामला दर्ज कराया है.
वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगर पुलिस डायल हंड्रेड में ही उन लोगों को थाने ले जाती, तो शायद आज किसी की जान नहीं जाती. वहीं पुलिस ने आरोपों को नकारते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है.